श्रीनगर | ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की अभूतपूर्व सफलता के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह गुरुवार को श्रीनगर के बादामी बाग कैंट पहुंचे, जहाँ उन्होंने भारतीय सेना के जवानों से संवाद किया और उन्हें देश की ओर से शुभकामनाएं, कृतज्ञता और सम्मान का संदेश दिया। इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ भारत की नीति को दोहराते हुए स्पष्ट कर दिया कि अब पाकिस्तान से बातचीत सिर्फ आतंकवाद और पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) पर ही होगी।
‘ऑपरेशन सिंदूर’ के वीर शहीदों को दी श्रद्धांजलि
रक्षा मंत्री ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान शहीद हुए जवानों और आम नागरिकों को नमन करते हुए कहा, “आपका बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। देश को आप पर गर्व है और हम आपके साहस और समर्पण को सलाम करते हैं। मैं न केवल रक्षा मंत्री के तौर पर, बल्कि एक भारतवासी के रूप में भी आभार प्रकट करने आया हूं।”
“सेना ने दुश्मन को दिखाया असली चेहरा”
राजनाथ सिंह ने सेना के जवानों की तारीफ करते हुए कहा, “आपने सीमा पार पाकिस्तान की चौकियों और बंकरों को जिस सूझबूझ और साहस के साथ ध्वस्त किया, वह ऐतिहासिक है। आपने जोश में होश नहीं खोया, बल्कि रणनीति के साथ दुश्मन को जवाब दिया। यह सिर्फ एक सैन्य अभियान नहीं, बल्कि भारत की आतंकवाद के प्रति ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति का प्रतीक है।”
‘ऑपरेशन सिंदूर’ केवल नाम नहीं, भारत की प्रतिबद्धता है
रक्षा मंत्री ने कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ केवल एक ऑपरेशन नहीं, बल्कि देश की सामरिक प्रतिबद्धता और संकल्प का प्रतीक है। “भारत अब केवल रक्षात्मक रणनीति नहीं अपनाता, हम ज़रूरत पड़ने पर कठोर निर्णय लेने में भी पीछे नहीं हटते।”
“भारत आतंकवाद के खिलाफ किसी भी हद तक जाएगा”
राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत ने यह स्पष्ट कर दिया है कि अब आतंकवाद को किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीति का हवाला देते हुए कहा, “भारत की ज़मीन पर हुआ कोई भी आतंकी हमला अब सीधा युद्ध की कार्रवाई (Act of War) माना जाएगा।”
पाकिस्तान को दी सख्त चेतावनी
रक्षा मंत्री ने पाकिस्तान के परमाणु हथियारों पर भी सवाल उठाए और कहा, “दुनिया को यह सोचना होगा कि क्या पाकिस्तान जैसे गैर-जिम्मेदार राष्ट्र के पास परमाणु हथियार सुरक्षित हैं? ऐसे हथियारों को IAEA की निगरानी में लिया जाना चाहिए।” उन्होंने यह भी कहा कि भारत अब पाकिस्तान की न्यूक्लियर ब्लैकमेलिंग से डरने वाला नहीं है।
“दुनिया को भारत की सैन्य ताकत पर भरोसा है”
राजनाथ सिंह ने कहा कि दुनिया जान चुकी है कि भारत की सेना का निशाना अचूक है और जब भारतीय सैनिक प्रहार करते हैं, तो गिनती का काम दुश्मन के हिस्से होता है। उन्होंने आतंकियों को सीधी चेतावनी दी कि वे अब कहीं भी सुरक्षित नहीं हैं — भारत की सेना उन्हें ढूंढ निकालेगी।
राजनाथ सिंह के श्रीनगर दौरे ने न केवल ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता को मान्यता दी, बल्कि भारत की आतंकवाद विरोधी रणनीति को भी दृढ़ता से प्रस्तुत किया। उनका संदेश साफ है — अब नर्मी नहीं, निर्णायक कार्रवाई होगी।