बिहार में राजस्थान पुलिस की छापेमारी से हड़कंप, 50 लाख की चोरी के आरोपी की तलाश में घेराबंदी

मुजफ्फरपुर। राजस्थान में हुई 50 लाख की चोरी के मामले में आरोपी की तलाश करते हुए राजस्थान पुलिस की टीम ने शनिवार देर रात बिहार के मुजफ्फरपुर में एसकेएमसीएच परिसर में छापेमारी की। अचानक बड़ी संख्या में पुलिस पहुंचने से अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी मच गई।

राजस्थान में हाई-प्रोफाइल चोरी, बिहार में आरोपी की लोकेशन

जानकारी के अनुसार, राजस्थान के द्वारिका थाना क्षेत्र में एक हाई-प्रोफाइल व्यक्ति के घर से आभूषण समेत लगभग 50 लाख रुपये की संपत्ति चोरी हुई थी। जांच के दौरान मिले सुरागों के आधार पर आरोपी मो. इरफान, निवासी मुजफ्फरपुर, का नाम सामने आया।

राजस्थान पुलिस ने आरोपी के मोबाइल नंबर की CDR निकालकर उसे ट्रेस पर रखा। मोबाइल लोकेशन में लगातार मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच का लोकेशन आ रहा था।

मोबाइल ट्रेस ने खोला राज

जांच में पाया गया कि मोबाइल पर मो. इरफान की लगातार बातचीत एक महिला से हो रही थी। पता चला कि वह महिला उसकी पत्नी है, जो गर्भवती है और एसकेएमसीएच के मदर–चाइल्ड हॉस्पिटल में भर्ती है।
इसी आधार पर पुलिस की टीम सीधे मुजफ्फरपुर पहुंची।

अस्पताल में चारों ओर से घेराबंदी

राजस्थान पुलिस और एसकेएमसीएच पुलिस ओपी की टीम ने मिलकर अस्पताल परिसर की चारों ओर से घेराबंदी की।

  • आने-जाने वाले हर व्यक्ति पर कड़ी नजर रखी गई
  • मरीजों और स्टाफ की संख्या देखकर पुलिस भी हैरान हुई
  • संदिग्धों की पहचान के लिए भारी संख्या में पुलिस तैनात रही

पुलिस ने भर्ती मरीजों के रजिस्टर की भी जांच की, लेकिन मो. इरफान नाम का कोई भी मरीज सूची में नहीं मिला।

लोकेशन अब भी अस्पताल के अंदर

राजस्थान पुलिस के अनुसार, पिछले दो दिनों से मो. इरफान का मोबाइल लोकेशन लगातार एसकेएमसीएच परिसर में ट्रेस हो रहा है।
कभी मोबाइल ऑन, कभी ऑफ—यह आरोपी की सावधानी की ओर संकेत करता है।

पुलिस को आशंका है कि आरोपी अस्पताल में कहीं छिपा है और अपनी पत्नी से संपर्क में रहने के लिए मोबाइल को बीच-बीच में ऑन करता है।

तलाश जारी

अस्पताल परिसर में मौजूद भीड़ व मरीजों की संख्या को देखते हुए पुलिस की जांच और भी चुनौतीपूर्ण हो गई है।
हालांकि पुलिस अब भी अस्पताल में मौजूद है और मो. इरफान की गिरफ्तारी के लिए लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही है।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    सिवान में रंगदारी का सनसनीखेज मामला, सांसद और विधायक को मिली जान से मारने की धमकी

    Continue reading
    नालंदा में उम्रदराज महिलाओं ने दी परीक्षा, साक्षरता अभियान में बढ़ा उत्साह

    Continue reading