बिहार में आज मचेगी बारिश की तबाही, 24 जिलों में येलो अलर्ट, वज्रपात का भी खतरा

पटना। बिहार में लगातार हो रही बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। मौसम विभाग पटना ने मंगलवार को 24 जिलों में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। कई जगहों पर जलभराव और बाढ़ जैसे हालात बन चुके हैं।

इन जिलों में येलो अलर्ट

पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, बक्सर, भोजपुर, अरवल, पटना, जहानाबाद, नालंदा, रोहतास, कैमूर, औरंगाबाद, गया, नवादा, किशनगंज, अररिया, सुपौल, मधेपुरा, सहरसा, खगड़िया, पूर्णिया और कटिहार में अलर्ट जारी किया गया है।

तेज हवा और वज्रपात की चेतावनी

इन सभी जिलों में 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने के साथ मेघगर्जन और वज्रपात की संभावना है। मौसम विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने और खुले मैदान या ऊंचे पेड़ों के नीचे खड़े होने से बचने की अपील की है।

बारिश के आंकड़े

राज्य में पिछले 24 घंटे में 7 से 10 मिमी बारिश दर्ज की गई है। इस बार अब तक बिहार में कुल 542.9 मिमी वर्षा हुई है, जबकि सामान्य आंकड़ा 732 मिमी होना चाहिए था। यानी इस बार बारिश में 26% की कमी दर्ज की गई है।

मौसम विभाग की एडवाइजरी

  • जलभराव और बाढ़ की स्थिति में लोग ऊंचे स्थानों पर शरण लें।
  • खुले बिजली के तारों से दूर रहें।
  • वज्रपात के दौरान पेड़ों और खुले मैदानों से दूरी बनाए रखें।

पटना में जलजमाव से हाहाकार

सोमवार को पटना, छपरा, बेगूसराय, नालंदा और जहानाबाद में जोरदार बारिश हुई। राजधानी पटना के कई इलाकों में जलजमाव हो गया, जबकि मोमिंदपुर पंचायत के करीब छह गांव बाढ़ की चपेट में आ गए।


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    बिहार के सभी सरकारी स्कूलों में अब राज्य गीत और राष्ट्रगान अनिवार्य, शिक्षा विभाग की नई एडवाइजरी जारी

    Share बिहार के सरकारी स्कूलों और मदरसों में अब राज्य गीत ‘बिहार गीत’ और राष्ट्रगान का गायन अनिवार्य कर दिया गया है। शिक्षा विभाग ने एक नई एडवाइजरी जारी करते…

    Read more

    Continue reading
    पटना एयरपोर्ट से दो युवक गिरफ्तार, CBI अधिकारी बनकर घूम रहे थे; फर्जी आईडी और बाइक से मिला CBI स्टीकर

    Share पटना पुलिस ने एयरपोर्ट परिसर में बड़ी कार्रवाई करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया है, जो खुद को CBI अधिकारी बताकर फर्जी पहचान पत्र के सहारे घूम रहे…

    Read more

    Continue reading