नवरात्र और दिवाली पर रेलवे का तोहफा, देशभर में दौड़ेंगी 6000 से ज्यादा स्पेशल ट्रेनें

नई दिल्ली। त्योहारों के मौसम में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे ने बड़ी घोषणा की है। रेलवे ने नवरात्र से लेकर दिवाली और छठ पूजा तक के फेस्टिव सीजन में यात्रियों की सुविधा के लिए 26 सितंबर से नवंबर के अंत तक 6000 से अधिक स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है।

किन राज्यों को मिलेगी सुविधा?

उत्तर रेलवे के प्रवक्ता के अनुसार ये स्पेशल ट्रेनें उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, झारखंड, पश्चिम बंगाल और असम समेत देश के कई राज्यों के लिए चलाई जाएंगी। रेलवे का कहना है कि इन ट्रेनों से त्योहारों पर घर लौट रहे लोगों को सफर में किसी तरह की परेशानी नहीं होगी।

स्पेशल प्लानिंग

  • जबलपुर–दानापुर : 26 सितंबर से 5 नवंबर तक, हर बुधवार और शुक्रवार
  • मुंबई सेंट्रल–काठगोदाम : 1 अक्टूबर से
  • उधना–सूबेदारगंज : 3 अक्टूबर से
  • बांद्रा टर्मिनस–बदनी : 6 अक्टूबर से

पूजा और छठ के लिए खास ट्रेनें

  • आनंद विहार–भागलपुर : 20 सितंबर से 30 नवंबर तक, रोजाना
  • कोलकाता–लखनऊ : 2 अक्टूबर से 6 नवंबर तक
  • मऊ–उधना : 27 सितंबर से 1 नवंबर तक, हर शनिवार

भीड़ के लिए अतिरिक्त इंतज़ाम

रेलवे ने बताया कि दिवाली और छठ के दौरान ट्रेनों में भारी भीड़ होती है। ऐसे में अतिरिक्त डिब्बों को रिजर्व रखा गया है, जिन्हें जरूरत के हिसाब से भीड़भाड़ वाले रूट पर जोड़ा जाएगा। इसके साथ ही प्रमुख स्टेशनों पर यात्रियों की सुविधा के लिए खास इंतज़ाम भी किए जा रहे हैं।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    सोमनाथ से गुजरात यात्रा की शुरुआत: पीएम मोदी करेंगे पूजा, शौर्य यात्रा और जनसभा

    Share अहमदाबाद/सोमनाथ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…

    Continue reading
    भारत की अगली जनगणना की तारीखों का ऐलान, दो चरणों में होगी पूरी तरह डिजिटल प्रक्रिया

    Share नई दिल्ली। भारत की…

    Continue reading