WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
GridArt 20230618 164018122

राजधानी पटना में आगामी 23 जून को विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक होने वाली है. इस बैठक में 18 पार्टियां शामिल हो रही है. इसमें केंद्र सरकार को उखाड़ फेंकने की रणनीति बनेगी. आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव भी इस बैठक में हिस्सा लेंगे. वहीं बिहार कांग्रेस ने भी एलान कर दिया है कि राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे 23 जून को होने वाली बैठक में शामिल होने के लिए पटना आएंगे. 23 जून को राहुल और खरगे पटना पहुंचेंगे और सबसे पहले सदाकत आश्रम जाकर कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे।

23 जून को विपक्षी एकता को लेकर होने वाली बैठक पर मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि सभी बड़े नेताओं के आने का कंफर्मेशन हो चुका है. नीतीश कुमार की पहल पर ही ये विपक्षी एकता की बैठक हो रही है. जैसे ही सारे विपक्षी दल एक मंच पर आएंगे, बीजेपी सत्ता से दूर चली जाएगी. विजय चौधरी ने ये भी कहा कि 23 जून को विपक्षी एकता को लेकर होने वाली बैठक में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद भी शामिल होंगे।

राहुल गांधी और राष्ट्रीय अध्यक्ष खरगे के पटना आगमन को लेकर बिहार कांग्रेस ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. बिहार कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा है कि 23 जून की विपक्षी एकजुटता की बैठक में राहुल गांधी शामिल होंगे. राहुल के साथ कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और वेणुगोपाल भी पटना पहुंचेंगे. 23 जून की सुबह पटना पहुंचने पर राहुल गांधी और खरगे सदाकत आश्रम आएंगे. 10 बजे सदाकत आश्रम में बिहार कांग्रेस के नेताओं से मुलाकात करेंगे इसके बाद 11:30 बजे विपक्षी दलों की बैठक में शामिल होंगे।

बता दें कि सीएम नीतीश कुमार सितंबर 2022 से ही विपक्षी एकता की कवायद में जुटे हुए हैं. वे कई राज्यों की यात्रा कर चुके हैं. उसके अलावा कई मुख्यमंत्रियों से मुलाकात कर चुके हैं. अब 23 जून को पटना में विपक्षी दलों की बैठक हो रही है. इस कार्यक्रम में आने के लिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, झारखंड के मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, एनसीपी प्रमुख शरद पवार, दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सहमति दी है. इसके अलावा एमके स्टालिन, शिवसेना के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे, दीपांकर भट्टाचार्य ने आने पर सहमति दी है।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें