
मोतिहारी, 15 जुलाई 2025: पूर्वी चंपारण के मोतिहारी में आगामी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा की तैयारियों के बीच मंगलवार को एनडीए नेताओं की एक अहम बैठक आयोजित की गई। वाल्मीकिनगर कन्वेंशन सेंटर में आयोजित इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री ललन सिंह, केंद्रीय मंत्री संजय झा और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने विपक्षी दलों पर तीखा हमला बोला और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की जमकर प्रशंसा की।
“जिसे बोलने का तरीका नहीं आता, वह प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहा” – ललन सिंह
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी का नाम लिए बिना उन पर निशाना साधा। उन्होंने कहा,
“विपक्ष में एक ऐसा युवा नेता है जिसे ठीक से बोलना भी नहीं आता, फिर भी वह देश का प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहा है।”
ललन सिंह ने हाल ही में सुप्रीम कोर्ट से माफी मांगने वाले राहुल गांधी के एक पुराने बयान का जिक्र करते हुए कहा कि,
“ऐसे व्यक्ति की सोच और समझ देश के सर्वोच्च संस्थानों के प्रति सम्मान के अभाव को दर्शाती है। यह सपना कभी पूरा नहीं होगा।”
“विपक्ष सरकार की छवि खराब करने के लिए अपराध करवा रहा” – दिलीप जायसवाल
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने हाल ही में सामने आए खेमका हत्याकांड को लेकर विपक्षी दलों पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा,
“अपराध की घटनाओं को विपक्ष सुनियोजित तरीके से करवा रहा है ताकि सरकार की छवि खराब हो। उन्हें पहले से पता होता है कि कब और कहां अपराध होगा।”
जायसवाल ने सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाने वाले नेताओं को लेकर भी तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
“ऐसे नेताओं को मिसाइल में बैठाकर पाकिस्तान भेज देना चाहिए ताकि वे अपनी आंखों से देख सकें कि सर्जिकल स्ट्राइक कितनी दूर तक पहुंची थी।”
18 जुलाई को मोतिहारी में प्रधानमंत्री मोदी की जनसभा
यह बैठक 18 जुलाई को मोतिहारी के गांधी मैदान में आयोजित होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विशाल जनसभा की तैयारियों के तहत आयोजित की गई थी। एनडीए नेताओं ने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे जनसभा को ऐतिहासिक बनाने में जुट जाएं और डबल इंजन सरकार के विकास कार्यों को जन-जन तक पहुंचाएं।
डबल इंजन सरकार की वापसी का आह्वान
कार्यक्रम के अंत में भाजपा और एनडीए नेताओं ने 2025 के विधानसभा चुनाव को लेकर जनभावना को अपने पक्ष में बताते हुए पुनः बिहार में एनडीए की सरकार बनाने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि बिहार को विकास की नई ऊंचाइयों तक ले जाने का एकमात्र विकल्प प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ही है।