बिहार विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है. स्पीकर नंदकिशोर यादव ने आज जैसे ही प्रश्नकाल की शुरूआत की विपक्षी सदस्य हंगामा करने लगे.
स्पीकर नंदकिशोर यादव ने माले विधायकों से कहा, समय आने पर अपनी बात को उठाइएगा. आप पर हम कितना भरोसा करते हैं, आपको देखकर मुझे एक शेर याद आ रहा है. यह कहकर स्पीकर ने माले विधायकों को अपनी सीट पर बिठा दिया. इसके बाद प्रश्नकाल की शुरूआत की. पहला सवाल भाजपा विधायक अरूण शंकर प्रसाद का है.
स्पीकर नंदकिशोर यादव ने माले विधायकों से कहा, समय आने पर अपनी बात को उठाइएगा. आप पर हम कितना भरोसा करते हैं, आपको देखकर मुझे एक शेर याद आ रहा है. यह कहकर स्पीकर ने माले विधायकों को अपनी सीट पर बिठा दिया. इसके बाद प्रश्नकाल की शुरूआत की. पहला सवाल भाजपा विधायक अरूण शंकर प्रसाद का है.