20250526 231645
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

अपराध अनुसंधान विभाग द्वारा आयोजित कार्यशाला के दौरान सख्त संदेश


पटना, 26 मई 2025 | राज्य में अपराध नियंत्रण को लेकर पुलिस प्रशासन सख्त रुख अपनाए हुए है। इसी क्रम में अपराध अनुसंधान विभाग द्वारा सोमवार को आयोजित अपर पुलिस अधीक्षक / पुलिस उपाधीक्षक स्तर के अधिकारियों के लिए कार्यशाला के द्वितीय सत्र में पुलिस महानिदेशक (DGP) श्री विनय कुमार ने पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए।


सभी संसाधन उपलब्ध, अब लापरवाही नहीं चलेगी

डीजीपी श्री विनय कुमार ने कहा:

“वर्तमान में बिहार पुलिस को सभी आवश्यक संसाधन — मानव बल, वाहन और उपकरण — उपलब्ध कराए गए हैं। ऐसे में अब किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अपराध पर पूरी तरह अंकुश लगाया जाए और गंभीर मामलों में त्वरित कार्रवाई कर अपराधियों को सजा दिलाई जाए।”


लापरवाह पदाधिकारी होंगे चिन्हित

पुलिस महानिदेशक ने स्पष्ट किया कि जिन अधिकारियों द्वारा अपने दायित्वों में शिथिलता बरती जा रही है, उन्हें चिन्हित किया जा रहा है। ऐसे पदाधिकारियों पर जल्द ही अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।


वरिष्ठ अधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति

इस अवसर पर अपर पुलिस महानिदेशक (अपराध अनुसंधान विभाग) श्री पारसनाथ एवं पुलिस महानिरीक्षक (अपराध अनुसंधान विभाग) श्री दलजीत सिंह भी मौजूद रहे। दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने कार्यशाला में भाग ले रहे पुलिस अधिकारियों को व्यवसायिक दक्षता और जवाबदेही के साथ काम करने की प्रेरणा दी।