मीरगंज (पूर्णिया)।शनिवार रात मीरगंज-पूर्णिया स्टेट हाईवे पर एक दर्दनाक हादसे में 20 वर्षीय नवविवाहिता रविता देवी की मौत हो गई। हादसा करीब रात 10 बजे मीरमिलिक स्थित मध्य विद्यालय के समीप हुआ, जब एक अज्ञात वाहन ने महिला को अपनी चपेट में ले लिया।
अस्पताल ले जाते वक्त तोड़ा दम
हादसे की सूचना मिलते ही मीरगंज पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल महिला को इलाज के लिए पूर्णिया जीएमसीएच भेजा। लेकिन अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
छह महीने पहले हुई थी शादी
जानकारी के मुताबिक, मृतका नगर पंचायत मीरगंज के मीरमिलिक मुसहरी निवासी राकेश ऋषि की पत्नी थी। दोनों की शादी महज छह महीने पहले ही हुई थी। परिजनों के अनुसार, रविता देवी मीरगंज नगर पंचायत की मुख्य पार्षद मिकुल देवी के भाई की पुत्रवधू थी।
थानाध्यक्ष ने दी जानकारी
मीरगंज थानाध्यक्ष रोशन कुमार सिंह ने बताया कि हादसे में एक महिला गंभीर रूप से घायल हुई थी, जिसे इलाज के लिए पूर्णिया भेजा गया था। वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मामले की छानबीन की जा रही है और अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
हादसे के बाद पीड़ित परिवार में कोहराम मच गया है। नवविवाहिता की मौत से पूरे मोहल्ले में शोक की लहर है।