पटना। मासूम भाई-बहन की मौत के मामले में पुलिस द्वारा अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं होने से नाराज लोगों का गुस्सा सोमवार देर शाम अटल पथ पर फूट पड़ा। सैकड़ों प्रदर्शनकारियों ने सड़क जाम कर आगजनी की और डायल 112 की दो बाइक तथा मद्य निषेध विभाग की एक स्कॉर्पियो को फूंक डाला। इसके अलावा डेढ़ दर्जन से अधिक वाहनों के शीशे भी तोड़ दिए।
स्थिति बिगड़ने पर कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस समझाने का प्रयास कर रही थी, तभी असामाजिक तत्वों ने पथराव शुरू कर दिया, जिसमें पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए। हालात बेकाबू होते देख पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को तितर-बितर किया। लाठीचार्ज में आधा दर्जन से अधिक लोगों को चोटें आईं।
गिरफ्तारी की मांग पर अड़े लोग
इंद्रपुरी निवासी गणेश कुमार के दो बच्चों की मौत के मामले में स्थानीय लोग लगातार आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। चार दिन पहले भी लोगों ने अटल पथ जाम किया था। पुलिस द्वारा समझाने-बुझाने के बावजूद सोमवार को प्रदर्शनकारियों का गुस्सा और बढ़ गया।
मंत्री की गाड़ी पर भी बरसे पत्थर
हंगामे के दौरान उसी लेन से सरकार के एक मंत्री का काफिला गुजर रहा था। आगे का दृश्य देखकर चालक ने गाड़ी मोड़नी चाही, लेकिन तभी भीड़ ने मंत्री की गाड़ी पर भी ईंट-पत्थर बरसा दिए। काफिले की एक गाड़ी का शीशा टूट गया। हालांकि, मंत्री किसी तरह सुरक्षित निकल गए।


