भागलपुर के इस मॉल में चल रहा था देह व्यापार का धंधा, छापेमारी में युवतियों ने कबूली देह व्यापार की बात.. मॉल का मालिक गिरफ्तार
भागलपुर : तातारपुर थाना अंतर्गत आशानन्दपुर चौक के पास V2 मॉल के वेस्मेंट से अनैतिक देह व्यापार में शामिल कुल-05 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
दिनांक-25.09.24 को तातारपुर थाना को गुप्त सूचना मिली कि आशानन्दपुर चौक के पास स्थित 2 मॉल के वेस्मेंट में कुछ लड़का एवं लड़कियों के द्वारा अनैतिक (आपत्तिजनक) कार्य किया जा रहा है।
सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु वरीय को सूचना देते हुए पुलिस उपाधीक्षक सह थानाध्यक्ष तातारपुर के द्वारा अपने दल-बल के साथ 2 मॉल के वेस्मेंट में छापेमारी किया गया।जहाँ v2 मॉल के वेस्मेंट स्थित केविन सं0-01 एवं केविन सं0-03 से एक-एक युवक व युवती को आपत्तिजनक स्थिति में देखा गया।
पूछ-ताछ में इनलोगों ने बताया कि हमलोग पैसा लेकर देहव्यापार का काम करते हैं।अनैतिक देहव्यापार के आरोप में उक्त 02 युवक एवं 02 युवतीयों को विधिवत् गिरफ्तार किया गया।
पूरे प्रकरण में संलिप्त मॉल के मालिक दिलीप कुमार सिंह को भी गिरफ्तार किया गया। उल्लेखनीय है कि उक्त व्यक्ति के मोबाईल में कुछ लड़कियों का फोटो रेट के साथ लिखा हुआ पाया गया।
घटनास्थल से इस्तेमाल किया हुआ और बिना इस्तेमाल किया हुआ कंडोम तथा टैबलेट बरामद किया गया है।इस मामले में तातारपुर थाना में सुसंगत धाराओं में कांड पंजीकृत कर अग्रतर विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है।
बरामदगी :-
01. मोबाईल – 05
02. मैनफोर्स कंपनी का कंडोम एवं टैबलेट
गिरफ्तार व्यक्तियों की विवरणी :-
01. दिलीप कुमार सिंह, उम्र 61 वर्ष, मॉल के मालिक। 02. अमर कुमार दास उर्फ अमित, उम्र-27 वर्ष, पे०- राम प्रसाद दास, सा०-गोरहट्टा चौक, थाना-मोजाहिदपुर 03. राहुल कुमार साह, उम्र 24 वर्ष, पे०-महेन्द्र साह, सा०-सालेहपुर, थाना-हबीबपुर 04. युवती – 02 (एक लड़की का उम्र 19 एवं एक लड़की का उम्र-27)
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.