Voice Of Bihar से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद
WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
GridArt 20230723 104130411

मणिपुर (Manipur Violence) में दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर सड़कों पर घुमाने का वीडियो जैसे ही वायरल हुआ तो हर कोई सन्न रह गया। इस घटना पर हर कोई आग बबूला हो रहा है और अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की जा रही है।

वहीं, इस हैवानियत भरी घटना पर अब देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा ने भी गुस्सा जताया है। इस घटना को लेकर एक्ट्रेस ने जल्द सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।

Priyanka Chopra ने की मणिपुर की घटना की कड़ी निंदा

बता दें कि देसी गर्ल ने अपने इंस्टाग्राम पर घटना की कड़ी निंदा करते हुए लिखा है कि “यह एक वीडियो वायरल हो रहा है… जघन्य अपराध होने के 77 दिन बाद… कार्रवाई किए जाने से पहले तर्क? कारण? कोई फर्क नहीं पड़ता- क्या और क्यों, स्थितिजन्य या परिस्थितिजन्य, हम महिलाओं को किसी भी मामले में खेल का मोहरा बनने नहीं दे सकते”

Priyanka Chopra on Manipur Violence

तुरंत न्याय- प्रियंका

इतना ही नहीं बल्कि प्रियंका ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा है कि ‘ये एक सामूहिक शर्म की बात है और ‘मणिपुर की महिलाओं के लिए न्याय’ होना चाहिए। “सामूहिक शर्म और गुस्से को अब केवल एक चीज के लिए एक यूनिफाइड आवाज में उठाने की जरूरत है- तुरंत न्याय।”

मणिपुर में हुई हैवानियत भरी घटना

बता दें कि मणिपुर में हुई हैवानियत भरी घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। जब से वीडियो सामने आया है हर कोई गुस्से में है और न्याय की मांग कर रहा है। इतना ही नहीं बल्कि ग्लोबल आइकन प्रियंका चोपड़ा से पहले बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स भी इस घटना पर गुस्सा जाहिर कर चुके हैं।

तमाम सेलेब्स कर रहे न्याय की मांग

मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाए जाने की घटना पर बीते दिन अक्षय कुमार, ऋचा चड्ढा, आशुतोष राणा, रेणुका शहाणे, जया बच्चन, कियारा आडवाणी, संजय दत्त और रितेश देशमुख सहित तमाम स्टार्स ने इस घटना की निंदा की थी। साथ ही इन सेलेब्स ने आरोपियों के खिलाफ सख्त एक्शन की मांग की थी।

ये है मामला

बता दें कि मणिपुर में 3 मई से इम्फाल घाटी में केंद्रित मेजोरिटी मेइती और पहाड़ियों पर कब्जा करने वाले कुकी लोगों के बीच जातीय झड़पें हो रही हैं। इस हिंसा में अब तक 160 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं। ऐसे में यहां दो महिलाओं को नग्न घुमाने के वीडियो ने लोगों में आक्रोश भर दिया है।

 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें