कहा — कृषि विभाग की सक्रियता और नवाचार ही किसानों की समृद्धि की कुंजी
पटना, 13 जून 2025।बिहार सरकार के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी श्री पंकज कुमार ने आज कृषि भवन, पटना में औपचारिक रूप से कृषि विभाग, बिहार के प्रधान सचिव का पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर निवर्तमान सचिव श्री संजय कुमार अग्रवाल ने उन्हें औपचारिक रूप से पदभार सौंपा और स्वागत किया।
वरिष्ठ अधिकारियों के साथ परिचयात्मक बैठक
पदभार ग्रहण करने के उपरांत श्री पंकज कुमार ने कृषि भवन स्थित सभागार में विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ परिचयात्मक बैठक की। बैठक की शुरुआत में प्रधान सचिव ने सभी अधिकारियों का परिचय प्राप्त किया और विभाग की प्रमुख योजनाओं, कार्यक्रमों एवं कार्यप्रणाली की जानकारी ली।
पारदर्शिता, समयबद्धता और किसान हित को सर्वोपरि बताया
प्रधान सचिव ने अधिकारियों से विभागीय कार्यों में पारदर्शिता, समयबद्धता और समर्पण की अपेक्षा जताई। उन्होंने कहा —
“कृषि विभाग राज्य की रीढ़ है। इसकी सक्रियता और नवाचार ही किसानों की समृद्धि की कुंजी है। प्रत्येक कार्य किसान हित को केंद्र में रखकर किया जाना चाहिए।”
अधिकारियों को दिया दिशा-निर्देश
श्री पंकज कुमार ने निर्देश दिया कि
- प्रत्येक संभागीय अधिकारी आगामी समीक्षा बैठक के लिए अपने-अपने क्षेत्र की प्रगति, योजनाओं की स्थिति और चुनौतियों पर आधारित पीपीटी प्रस्तुति तैयार रखें।
- सटीक आंकड़े और सूचनाओं का विश्लेषण प्रभावी योजना निर्माण और क्रियान्वयन के लिए अनिवार्य है।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि सभी अधिकारियों को समन्वय एवं सहयोग की भावना से कार्य करना होगा, ताकि सरकारी योजनाओं का लाभ वास्तविक लाभार्थियों तक समय पर और पारदर्शिता के साथ पहुंच सके।
किसान कल्याण को सर्वोच्च प्राथमिकता
प्रधान सचिव ने कहा कि किसान हमारे देश की रीढ़ हैं और उनके कल्याण हेतु हर स्तर पर हरसंभव प्रयास किया जाना चाहिए। उन्होंने कृषि विभाग को नवाचार एवं तकनीकी अपनाने पर भी बल दिया।