मोतिहारी, 18 जुलाई 2025: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के मोतिहारी में आयोजित एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस अवसर पर उन्होंने 7200 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। साथ ही चार नई अमृत भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने एक ऐतिहासिक योजना की घोषणा की। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने एक नई योजना को मंजूरी दी है जिसके तहत प्राइवेट कंपनी में पहली बार नियुक्त होने वाले युवा को 15,000 रुपये की सहायता राशि दी जाएगी। यह योजना 1 अगस्त 2025 से लागू होगी, और इसके तहत केंद्र सरकार एक लाख करोड़ रुपये खर्च करने जा रही है।
प्रधानमंत्री ने कहा,
“हमारा संकल्प है – विकसित बिहार, हर युवा को रोजगार। बिहार के नौजवानों को बिहार में ही रोजगार मिले, इसके लिए हम लगातार काम कर रहे हैं। हाल ही में बड़े पैमाने पर सरकारी नियुक्तियाँ हुई हैं और अब निजी क्षेत्र में पहली नौकरी पाने वाले युवाओं को 15 हजार रुपये देने की योजना से नए अवसर पैदा होंगे।”
पूर्वी भारत के विकास पर जोर
प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में कहा कि दुनिया में पूर्वी देशों का दबदबा बढ़ रहा है और अब समय आ गया है कि भारत के पूर्वी राज्यों को भी तेजी से आगे बढ़ाया जाए। उन्होंने कहा कि बिहार को विकसित बनाना केंद्र सरकार की प्राथमिकता है और इसके लिए केंद्र सरकार राज्य सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य कर रही है।
राजद और कांग्रेस पर तीखा हमला
अपने संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने राजद और कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा:
“राजद और कांग्रेस के राज में गरीब का पैसा गरीब तक पहुंचना असंभव था। जो शासन में थे, उनकी सोच यही थी कि गरीबों का हक कैसे लूटा जाए। आपने इस धरती को राजद और कांग्रेस मुक्त किया, और उसी का परिणाम है कि आज गरीब कल्याण की योजनाएं सीधे लाभार्थियों तक पहुंच रही हैं।”
उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्ववर्ती सरकारों में गरीबों को पक्के घर मिलना सपना था।
“तब के शासन में लोग घर में रंग-रोगन भी नहीं करते थे, डरते थे कि मकान जब्त न हो जाए। महिलाएं 10 रुपये भी छिपाकर रखती थीं क्योंकि ना बैंक खाता था, ना बैंकों में जाने की इजाजत। आज गरीब का सम्मान बहाल हुआ है। हमने जनधन योजना से करोड़ों गरीबों को बैंकिंग सिस्टम से जोड़ा है।”
बिहार को सौगात
प्रधानमंत्री द्वारा जिन प्रमुख परियोजनाओं का उद्घाटन या शिलान्यास किया गया, उनमें रेल, सड़क, मत्स्य पालन, सूचना प्रौद्योगिकी और ग्रामीण विकास से जुड़ी योजनाएं शामिल हैं। इन परियोजनाओं से बिहार के पूर्वी क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे को मजबूती मिलेगी और रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे।


