एयरपोर्ट, रेलवे, पावर प्रोजेक्ट और कोसी-मेची लिंक योजना से बदलेगा सीमांचल का भविष्य
पूर्णिया, 16 सितंबर 2025। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बिहार के पूर्णिया से विकास की नई तस्वीर पेश करते हुए करीब 40,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि “पूर्णिया अब देश के एविएशन मानचित्र पर आ गया है” और यह पूरा क्षेत्र तेज़ी से तरक्की की राह पर है।
सीमांचल को मिला हवाई सफर का तोहफ़ा
प्रधानमंत्री ने पूर्णिया एयरपोर्ट के इंटरिम टर्मिनल भवन का उद्घाटन किया और पहली व्यावसायिक उड़ान को हरी झंडी दिखाई। उन्होंने कहा कि अब सीमांचल और पूर्णिया की सीधी कनेक्टिविटी देश के बड़े शहरों से होगी।
रेल कनेक्टिविटी का विस्तार
- आररिया–गलगलिया (ठाकुरगंज) नई रेल लाइन का उद्घाटन – 4,410 करोड़ रुपये की लागत।
- बिक्रमशिला–कटारिया रेल लाइन का शिलान्यास – 2,170 करोड़ रुपये।
- विक्रमशिला–कटारिया गंगा ब्रिज रेल लिंक से सीधे संपर्क का लाभ।
- वंदे भारत एक्सप्रेस (जोगबनी–दानापुर) और दो अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी।
ऊर्जा और सिंचाई क्षेत्र में बड़ी पहल
- पीरपैंती, भागलपुर में 3×800 मेगावाट का थर्मल पावर प्रोजेक्ट – 25,000 करोड़ रुपये की लागत से बिहार का सबसे बड़ा निजी निवेश।
- कोसी–मेची इंट्रा-स्टेट रिवर लिंक प्रोजेक्ट (चरण-1) – 2,680 करोड़ रुपये की लागत, लाखों हेक्टेयर भूमि को मिलेगा सिंचाई का लाभ और बाढ़ नियंत्रण में मदद।
मखाना किसानों के लिए ऐतिहासिक कदम
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उन्होंने बिहार की जनता से राष्ट्रीय मखाना बोर्ड बनाने का वादा किया था, और कल ही इसका आधिकारिक अधिसूचना जारी हो गई है।
- मखाना सेक्टर के विकास के लिए 475 करोड़ रुपये की योजना स्वीकृत।
- उत्पादन, तकनीक, प्रोसेसिंग और एक्सपोर्ट को मिलेगी बढ़ावा।
- बिहार देश के कुल मखाना उत्पादन का लगभग 90% करता है।
आवास और महिलाओं के सशक्तिकरण पर जोर
- 40,000 से अधिक परिवारों को स्थायी आवास मिला, दिवाली-छठ से पहले घर का सपना पूरा।
- प्रधानमंत्री ने कहा – “जब तक हर गरीब को पक्का घर नहीं मिलेगा, मोदी चैन से नहीं बैठेगा।”
- 500 करोड़ रुपये का सामुदायिक निवेश कोष स्वयं सहायता समूहों (जीविका दीदी) को सौंपा।
- महिलाओं को “लखपति दीदी” और “ड्रोन दीदी” बनाने की दिशा में सरकार का बड़ा कदम।
गरीब और मध्यम वर्ग को त्योहारी तोहफ़ा
प्रधानमंत्री ने ऐलान किया कि 22 सितंबर (नवरात्रि से पहले दिन) से देशभर में कई ज़रूरी सामानों पर GST में कटौती की जाएगी।
- टूथपेस्ट, साबुन, शैम्पू, घी, खाद्य पदार्थ और स्टेशनरी होंगे सस्ते।
- त्योहारों पर कपड़े और जूते भी सस्ते दाम पर उपलब्ध होंगे।
घुसपैठियों पर सख्त संदेश
प्रधानमंत्री मोदी ने सीमांचल की धरती से दो टूक कहा –
“भारत में भारत का कानून चलेगा, घुसपैठियों की मनमानी नहीं। यह मोदी की गारंटी है कि हर घुसपैठिए पर कार्रवाई होगी और देश नतीजे देखेगा।”
उन्होंने विपक्ष पर घुसपैठियों को वोट बैंक के लिए बचाने का आरोप लगाया और कहा कि “जो बिहार को बदनाम करते रहे, उन्हें जनता करारा जवाब देगी।”
अन्य प्रमुख घोषणाएँ
- सेक्स-सॉर्टेड सीमन फैसिलिटी का उद्घाटन – पूर्वी भारत की पहली आधुनिक तकनीक से लैस इकाई, जिससे दुग्ध उत्पादन और पशुपालकों की आय बढ़ेगी।
- ऑपरेशन सिंदूर का ज़िक्र कर पीएम ने कहा – “पुर्णिया की धरती ने फिर साबित किया कि राष्ट्रीय सुरक्षा और विकास दोनों में बिहार का योगदान अहम है।”
मंच पर मौजूद रहे कई दिग्गज
इस मौके पर बिहार के राज्यपाल अरिफ मोहम्मद खान, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय मंत्री राममोहन नायडू, गिरिराज सिंह, चिराग पासवान, नित्यानंद राय, राजीव रंजन सिंह (ललन सिंह), जीतन राम मांझी समेत कई नेता मौजूद रहे।
प्रधानमंत्री मोदी का यह दौरा केवल परियोजनाओं की सौगात नहीं, बल्कि सीमांचल और पूरे बिहार के लिए आत्मनिर्भरता और प्रगति की नई राह खोलने वाला साबित हुआ है।


