पटना, 29 मई 2025 —प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज पटना के जयप्रकाश नारायण अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर नवनिर्मित टर्मिनल भवन का उद्घाटन किया। इस अवसर पर राज्यपाल श्री आरिफ मोहम्मद खान एवं मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार भी मौजूद रहे। इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने बिहटा हवाई अड्डे पर एक नए सिविल एनक्लेव की आधारशिला भी रखी।
फीता काटकर और शिलापट्ट अनावरण कर हुआ उद्घाटन
प्रधानमंत्री ने समारोह में फीता काटकर और शिलापट्ट का अनावरण कर दोनों महत्वपूर्ण परियोजनाओं की शुरुआत की।
इन परियोजनाओं का उद्देश्य राज्य में हवाई संपर्क को मजबूती देना और पर्यटन व आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देना है।
विकास को मिलेगा नया आयाम
राज्य में इन परियोजनाओं से:
- हवाई यात्रा की सुविधा और दक्षता में सुधार होगा।
- पर्यटन क्षेत्र को नया प्रोत्साहन मिलेगा।
- आर्थिक विकास और समग्र प्रगति को गति मिलेगी।
प्रधानमंत्री का गर्मजोशी से स्वागत
कार्यक्रम से पूर्व पटना हवाई अड्डे पर मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया।