बिहार भाजपा के प्रदेश कार्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनसंवाद कार्यक्रम ‘मन की बात’ को आज भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह बिहार के राजस्व और भूमि सुधार मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल समेत तमाम नेता और कार्यकर्ताओं ने बैठकर सुना। भाजपा कार्यालय के अटल सभागार में मन की बात के 118वें एपिसोड को सुनने वालों में भाजपा अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल के अलावा उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र नाथ त्रिपाठी, संगठन महामंत्री भिखु भाई दलसानिया, सैयद शाहनवाज हुसैन, महामंत्री मिथिलेश तिवारी, शिवेश राम, जगन्नाथ ठाकुर, संजीव चौरसिया, विनोद नारायण झा, राजेंद्र गुप्ता, प्रदेश मीडिया सह प्रभारी अमित प्रकाश बबलु, प्रभात मालाकार, सूरज पांडेय सहित भाजपा के सैंकड़ों कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित रहे। सभी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रेरक विचारों को सुना।
मन की बात सुनने के बाद भाजपा अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल ने कहा कि ‘मन की बात’ कार्यक्रम का प्रसारण महीने की आखिरी रविवार को होता है, लेकिन इस बार ये एक सप्ताह पहले तीसरे रविवार को प्रसारण हुआ। पीएम मोदी ने इसका कारण चौथे रविवार को गणतंत्र दिवस का होना बताया। उन्होंने कहा कि पूरे देश के लोग इस मन की बात को ध्यान से सुने। प्रधानमंत्री ने एक तरफ भारत के विरासत की बात की, वहीं बाबा साहब भीमराव अंबेडकर, सुभाष चंद्र बोस जैसे शख्सियतों की भी चर्चा की। प्रधानमंत्री ने मन की बात के माध्यम से महाकुंभ और उसमें युवाओं की भागीदारी की चर्चा की।
उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री ने कहा कि जिस तरह से युवा महाकुंभ में भाग ले रहे हैं, उससे जो विकसित भारत होगा उसका एक स्वरूप दिखाई पड़ता है, जिसमें धर्म के साथ-साथ अपने देश को भी विकसित करेंगे। प्रधानमंत्री ने विस्तृत तौर पर अपनी बात बताई है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने जीवन में जानवरों के महत्व को भी उद्धृत किया।”
भाजपा अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल ने कहा कि अपने मन की बात के दौरान पीएम मोदी ने देशवासियों को गणतंत्र दिवस की अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस बार का ‘गणतंत्र दिवस’ बहुत विशेष है। ये भारतीय गणतंत्र की 75वीं वर्षगांठ है। इस मौके पर उन्होंने कई महान नेताओं की वास्तविक आवाज सुनाई।
भाजपा अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल ने कहा कि पीएम मोदी ने इस दौरान संविधान सभा के प्रमुख डॉ राजेंद्र प्रसाद का एक ऑडियो के जरिए एकता का संदेश भी दिया। इस ऑडियो में पूर्व राष्ट्रपति ने कहा कि हमारा इतिहास बताता है और हमारी संस्कृति सिखाती है कि हम शांति प्रिय हैं और रहे हैं।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.