राष्ट्रपति मुर्मु सोमवार से महाराष्ट्र के दौरे पर, सिम्बायोसिस इंटरनेशनल के 21वें दीक्षांत समारोह में होंगी शामिल

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु आज (सोमवार) से 4 सितंबर तक महाराष्ट्र का दौरे पर रहेंगी। राष्ट्रपति आज कोल्हापुर के वारणानगर में वारणा महिला सहकारी समूह के स्वर्ण जयंती समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगी। मंगलवार को राष्ट्रपति मुर्मु पुणे में सिम्बायोसिस इंटरनेशनल (डीम्ड यूनिवर्सिटी) के 21वें दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेंगी और कार्यक्रम को संबोधित करेंगी।

राष्ट्रपति सचिवालय के एक बयान के अनुसार राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु आज महाराष्ट्र जा रही हैं। मंगलवार (3 सितंबर) को राष्ट्रपति मुर्मु पुणे में सिम्बायोसिस इंटरनेशनल (डीम्ड यूनिवर्सिटी) के 21वें दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी और कार्यक्रम को संबोधित करेंगी। 3 सितंबर के दिन राष्ट्रपति मुम्बई में महाराष्ट्र विधान परिषद के शताब्दी वर्ष समारोह में भी भाग लेंगी।

इसके बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु बुधवार, 4 सितंबर को लातूर के उदगीर में बुद्ध विहार का उद्घाटन करेंगी। वे उदगीर में महाराष्ट्र सरकार की ‘शासन अपल्या दारी’ और ‘मुख्यमंत्री माझी लडकी बहिन योजना’ के लाभार्थियों के एक सम्मेलन को भी संबोधित करेंगी।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Kumar Aditya

    Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.

    Related Posts

    भागलपुर में आज सीएम नीतीश कुमार का संभावित दौरा; प्रशासन अलर्ट मोड पर, अस्पतालों में विशेष तैयारी

    Share भागलपुर, शनिवार:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज भागलपुर आ सकते हैं। वे अपने मित्र एवं बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ. उदय कांत मिश्रा की मां के श्राद्धकर्म में…

    भाजपा प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने उपराष्ट्रपति सी. पी. राधाकृष्णन से की मुलाकात, दी बधाई

    Share नई दिल्ली:भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने शुक्रवार को देश के उपराष्ट्रपति सी. पी. राधाकृष्णन से मुलाकात की और उन्हें उपराष्ट्रपति पद संभालने…