भागलपुर में विधानसभा चुनाव की तैयारी तेज, डीएम-एसएसपी ने की समीक्षा बैठक: फ्लैग मार्च, सोशल मीडिया मॉनिटरिंग और अपराधियों पर शिकंजा कसने के निर्देश

भागलपुर | 7 अक्टूबर 2025: बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर भागलपुर प्रशासन पूरी तरह से एक्टिव मोड में आ गया है। मंगलवार को समीक्षा भवन में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी और वरीय पुलिस अधीक्षक हृदय कांत की संयुक्त अध्यक्षता में चुनाव तैयारी की समीक्षा बैठक हुई।

बैठक में जिले के सभी निर्वाची पदाधिकारी, अनुमंडल अधिकारी, बीडीओ, एसडीपीओ और थाना प्रभारी मौजूद रहे। बैठक का मकसद — स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव सुनिश्चित करना।


10 कंपनियां सीएपीएफ पहुंची, फ्लैग मार्च शुरू

बैठक में अधिकारियों को बताया गया कि जिले में 10 कंपनियां सीएपीएफ की पहुंच चुकी हैं, जबकि चार और कंपनियां एक-दो दिन में भागलपुर पहुंचेंगी। डीएम ने निर्देश दिया कि प्रत्येक अनुमंडल और प्रखंड में फ्लैग मार्च के लिए क्षेत्र चिन्हित कर लिया जाए और नियमित गश्त कराई जाए।


वल्नरेबल इलाकों की पहचान और सेक्टर पदाधिकारियों की जिम्मेदारी तय

डीएम ने कहा कि हर सेक्टर पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में पुलिस अधिकारियों के साथ नियमित भ्रमण करें और वल्नरेबल टोलों व व्यक्तियों की पहचान करें। उन्होंने स्पष्ट कहा कि सेक्टर अधिकारी ही अपने क्षेत्र की विधि-व्यवस्था और मतदान केंद्रों की स्थिति पर नजर रखेंगे।


सोशल मीडिया पर कड़ी नजर

चुनाव के दौरान फेक न्यूज और अफवाहों पर रोक लगाने के लिए डीएम ने सिटी एसपी और जिला जनसंपर्क पदाधिकारी को सोशल मीडिया की मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी दी। कहा गया कि चुनाव संबंधी हर खबर पर नजर रखी जाए और किसी भी शिकायत पर तुरंत जांच हो।
फेक न्यूज फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई।


चुनावी सभाओं के लिए हेलीपैड और सुरक्षा व्यवस्था अनिवार्य

डीएम ने बताया कि चुनावी सभाओं के लिए आयोजकों को हेलीपैड, मंच और सुरक्षा व्यवस्था से जुड़ी जानकारी पहले से उपलब्ध करानी होगी।
उन्होंने कहा कि जेड प्लस वीवीआईपी की सभाओं के लिए डी एरिया और हेलीपैड पर बाड़ाबंदी अनिवार्य है, ताकि सुरक्षा में कोई चूक न हो।
मंच की क्षमता के अनुसार उस पर चढ़ने वाले व्यक्तियों की संख्या तय की जाएगी ताकि भीड़ या हादसे से बचा जा सके।
साथ ही फायर ब्रिगेड, एंबुलेंस और वॉटर टैंकर की उपलब्धता भी अनिवार्य की गई।


एसएसपी का निर्देश – बॉर्डर सील करें, अपराधियों को करें बॉन्डडाउन

वरीय पुलिस अधीक्षक हृदय कांत ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया कि अंतर जिला और अंतर राज्य बॉर्डर पर चेक पोस्ट सक्रिय कर दिए जाएं, वहां सीसीटीवी और टेंट लगाकर 24 घंटे निगरानी हो।
उन्होंने कहा कि सभी वारंटियों की कुर्की-जब्ती कार्रवाई मतदान तिथि से पहले पूरी हो जाए, एक भी अपराधी छूटना नहीं चाहिए।
प्रत्येक थाना क्षेत्र में अपराधियों को बीएनएस की धारा 126 के तहत बॉन्डडाउन किया जाएगा।


सीटी एसपी ने दी सख्त चेतावनी

सीटी एसपी शुभांक मिश्रा ने कहा कि काली पूजा और चुनाव साथ आने से विधि-व्यवस्था की चुनौती बढ़ेगी, इसलिए अभी से अपराधियों पर नकेल कसना जरूरी है।
उन्होंने कहा, “कोई भी आपराधिक घटना जिले में नहीं होनी चाहिए — यह जिम्मेदारी सभी थाना प्रभारियों की है।”


‘लापरवाही बर्दाश्त नहीं’ – डीडीसी की सख्त चेतावनी

उप विकास आयुक्त ने सभी पदाधिकारियों को चेताया कि चुनाव कार्य में जरा-सी लापरवाही भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
यदि किसी पदाधिकारी या कर्मी के कारण चुनाव प्रक्रिया प्रभावित होती है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।


बैठक में मौजूद रहे अधिकारी

बैठक में नगर आयुक्त शुभम कुमार, सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारी और जिले के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
समीक्षा के बाद सभी को अपने-अपने क्षेत्र में जाकर चुनाव तैयारी की रिपोर्ट अगले बैठक में सौंपने का निर्देश दिया गया।


भागलपुर प्रशासन अब पूरी तरह चुनाव मोड में है। डीएम और एसएसपी ने साफ कर दिया कि इस बार न तो फेक न्यूज चलेगी, न अपराधियों को ढील मिलेगी। हर बूथ पर सुरक्षा और हर सभा में नियम — यही भागलपुर की चुनावी रणनीति है।


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    बिहार में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई तेज, अश्विनी चौबे ने सरकार को दी नसीहत—“पहले रैन बसेरा बनाइए, फिर गरीबों को हटाइए, अन्याय बर्दाश्त नहीं”

    Continue reading