1991 बैच के IAS अधिकारी, पहले विकास आयुक्त और स्वास्थ्य विभाग में निभा चुके अहम भूमिका
पटना। बिहार को नया मुख्य सचिव मिल गया है। 1991 बैच के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी प्रत्यय अमृत ने रविवार की देर शाम पदभार ग्रहण किया।
निवर्तमान मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने स्वयं उन्हें कुर्सी पर बैठाकर शुभकामनाएं दीं। इस दौरान दोनों अधिकारियों के परिवार के सदस्य समेत कई वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे।
प्रत्यय अमृत का प्रशासनिक सफर
राजस्थान के करौली जिले के मूल निवासी प्रत्यय अमृत 1991 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। उन्होंने अब तक कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां निभाई हैं।
मुख्य सचिव का पदभार संभालने से पहले वह विकास आयुक्त और स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव के पद पर कार्यरत थे। अपने कामकाज में पारदर्शिता और जनहितैषी निर्णयों के लिए वे जाने जाते हैं।
अमृत लाल मीणा को भावभीनी विदाई
प्रत्यय अमृत को कार्यभार सौंपने से पहले, मुख्य सचिवालय के सभागार में अमृत लाल मीणा के सम्मान में भव्य विदाई समारोह आयोजित किया गया।
समारोह में उनकी जीवनी पर आधारित एक वीडियो भी दिखाया गया, जिसमें उनके संघर्षपूर्ण जीवन और उपलब्धियों का उल्लेख किया गया।
अमृत लाल मीणा राजस्थान के करौली जिले के साधारण परिवार से आते हैं। वह 1989 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। मेहनत और ईमानदारी के बल पर उन्होंने प्रशासनिक सेवा में उच्चतम पद हासिल किया। अपने कार्यकाल के दौरान उन्हें तीन बार राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा गया।
समारोह में उमड़े भावुक क्षण
विदाई समारोह में डीजीपी विनय कुमार, वरिष्ठ आईएएस अधिकारी हरजोत कौर, मिहिर कुमार सिंह, एन. विजया लक्ष्मी, वंदना प्रेयषी, लोकेश कुमार सिंह, एच. श्रीनिवास समेत कई गणमान्य मौजूद रहे।
मीणा और उनकी पत्नी बर्फी मीणा को प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया। वहीं, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी प्रमंडलीय आयुक्त और जिलाधिकारी भी इस विदाई समारोह से जुड़े।
प्रशासनिक जगत में चर्चाएं
अमृत लाल मीणा की विदाई और प्रत्यय अमृत के पदभार ग्रहण के साथ बिहार प्रशासन में नए अध्याय की शुरुआत हो गई है।
एक ओर जहां मीणा की कार्यशैली और कर्तव्यनिष्ठा लंबे समय तक याद की जाएगी, वहीं प्रत्यय अमृत से बिहार के विकास और प्रशासनिक व्यवस्था को नई गति मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।


