बिहार के नए मुख्य सचिव बने प्रत्यय अमृत, अमृत लाल मीणा ने सौंपा कार्यभार

1991 बैच के IAS अधिकारी, पहले विकास आयुक्त और स्वास्थ्य विभाग में निभा चुके अहम भूमिका

पटना। बिहार को नया मुख्य सचिव मिल गया है। 1991 बैच के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी प्रत्यय अमृत ने रविवार की देर शाम पदभार ग्रहण किया।
निवर्तमान मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने स्वयं उन्हें कुर्सी पर बैठाकर शुभकामनाएं दीं। इस दौरान दोनों अधिकारियों के परिवार के सदस्य समेत कई वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे।


प्रत्यय अमृत का प्रशासनिक सफर

राजस्थान के करौली जिले के मूल निवासी प्रत्यय अमृत 1991 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। उन्होंने अब तक कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां निभाई हैं।
मुख्य सचिव का पदभार संभालने से पहले वह विकास आयुक्त और स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव के पद पर कार्यरत थे। अपने कामकाज में पारदर्शिता और जनहितैषी निर्णयों के लिए वे जाने जाते हैं।


अमृत लाल मीणा को भावभीनी विदाई

प्रत्यय अमृत को कार्यभार सौंपने से पहले, मुख्य सचिवालय के सभागार में अमृत लाल मीणा के सम्मान में भव्य विदाई समारोह आयोजित किया गया।
समारोह में उनकी जीवनी पर आधारित एक वीडियो भी दिखाया गया, जिसमें उनके संघर्षपूर्ण जीवन और उपलब्धियों का उल्लेख किया गया।

अमृत लाल मीणा राजस्थान के करौली जिले के साधारण परिवार से आते हैं। वह 1989 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। मेहनत और ईमानदारी के बल पर उन्होंने प्रशासनिक सेवा में उच्चतम पद हासिल किया। अपने कार्यकाल के दौरान उन्हें तीन बार राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा गया।


समारोह में उमड़े भावुक क्षण

विदाई समारोह में डीजीपी विनय कुमार, वरिष्ठ आईएएस अधिकारी हरजोत कौर, मिहिर कुमार सिंह, एन. विजया लक्ष्मी, वंदना प्रेयषी, लोकेश कुमार सिंह, एच. श्रीनिवास समेत कई गणमान्य मौजूद रहे।
मीणा और उनकी पत्नी बर्फी मीणा को प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया। वहीं, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी प्रमंडलीय आयुक्त और जिलाधिकारी भी इस विदाई समारोह से जुड़े।


प्रशासनिक जगत में चर्चाएं

अमृत लाल मीणा की विदाई और प्रत्यय अमृत के पदभार ग्रहण के साथ बिहार प्रशासन में नए अध्याय की शुरुआत हो गई है।
एक ओर जहां मीणा की कार्यशैली और कर्तव्यनिष्ठा लंबे समय तक याद की जाएगी, वहीं प्रत्यय अमृत से बिहार के विकास और प्रशासनिक व्यवस्था को नई गति मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Kumar Aditya

    Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.

    Related Posts

    टीबी-मुक्त भारत की दिशा में बड़ा कदम: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा ने बिहार के सांसदों के साथ की उच्चस्तरीय बैठक, जन-आंदोलन की अपील

    Share भारत को टीबी-मुक्त बनाने के राष्ट्रीय लक्ष्य को गति देने के उद्देश्य से केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज संसद भवन ऐनेक्सी में बिहार के सांसदों…

    जमीन विवाद रोकने के लिए गलत कागजात पर सख्ती जरूरी: उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने जारी किए कड़े निर्देश, ई-मापी की निगरानी होगी और कड़ी

    Share राज्य में बढ़ते भूमि विवाद और जालसाजों द्वारा बनाए जा रहे फर्जी दस्तावेजों पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए बिहार के उपमुख्यमंत्री एवं राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री विजय…