भोजपुर, 14 सितंबर।जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर अपनी बिहार बदलाव यात्रा के तहत आज भोजपुर के अगिआंव विधानसभा में ‘बिहार बदलाव जनसभा’ को संबोधित करने पहुंचे। सभा में उन्होंने भाजपा सांसद संजय जायसवाल और प्रधानमंत्री मोदी के दौरे पर तीखे हमले किए।
संजय जायसवाल पर पलटवार
प्रशांत किशोर ने कहा कि “गीदड़ की मौत आती है तो शहर की ओर भागता है। संजय जायसवाल जैसे नेताओं का दुर्दिन आने वाला है, इसलिए वे अभी उछल रहे हैं। चार दिन में यह ठंडा हो जाएगा।”
उन्होंने भाजपा सांसद पर आरोप लगाया कि बेतिया के उनके पेट्रोल पंप पर नगर निगम की फर्जी बिलिंग की जाती है और नगर निगम के प्रोसीडिंग में इसका जिक्र है। किशोर ने कहा, “अगर हम गलत बोल रहे हैं तो केस कर दो, जेल भेज दो।”
पीएम मोदी के दौरे पर तंज
प्रधानमंत्री मोदी की पूर्णिया यात्रा में सरकारी शिक्षकों को ड्यूटी पर लगाने पर किशोर ने कहा, “यह पहली बार नहीं है। पीएम के दौरे पर बिहार को कुछ नहीं मिलता, बल्कि गरीब जनता का सैकड़ों करोड़ रुपए खर्च होता है। सरकारी खर्च पर सरकारी गाड़ियों और कर्मचारियों से भीड़ जुटाई जाती है। फिर भाजपा वाले अपनी पीठ ठोंकते हैं।”
तेजस्वी यादव पर हल्का तंज
प्रशांत किशोर ने राजद नेता तेजस्वी यादव के बिहार अधिकार यात्रा निकालने पर हल्का तंज कसते हुए कहा, “अच्छी बात है, कम से कम घर से बाहर तो निकल रहे हैं। यह खुशी की बात है।”






