04 जुलाई 2025 फतुहा, पटना। जन सुराज अभियान के तहत फतुहा (पटना) में आयोजित बिहार बदलाव सभा में प्रशांत किशोर ने राज्य की जनता से कई बड़े वादे किए। उन्होंने कहा कि अगर जनता ने उन्हें मौका दिया, तो दिसंबर 2025 से 60 वर्ष से अधिक उम्र के प्रत्येक पुरुष और महिला को ₹2000 मासिक पेंशन दी जाएगी। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जब तक सरकारी विद्यालयों में सुधार नहीं होता, तब तक 15 वर्ष से कम आयु के बच्चों की निजी स्कूलों की फीस सरकार वहन करेगी।
बिहार में व्यवस्था परिवर्तन का आह्वान
प्रशांत किशोर ने अपने संबोधन में स्पष्ट कहा कि इस बार चुनाव में वोट किसी दल या नेता के नाम पर नहीं, बल्कि अपने बच्चों की शिक्षा और रोजगार को ध्यान में रखकर देना है। उन्होंने कहा:
“इस बार वोट लालू, नीतीश, मोदी के लिए नहीं, इस बार वोट बिहार में बदलाव के लिए देना है।”
उन्होंने जोर देकर कहा कि अब समय आ गया है कि बिहार की जनता खुद के लिए और अपने भविष्य के लिए निर्णय ले।
मोदी सरकार पर तीखा हमला
प्रशांत किशोर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा:
“मोदी जी वोट लेते हैं बिहार से, लेकिन फैक्ट्रियाँ लगाते हैं गुजरात में। बिहार के बच्चे वहीं मजदूरी करने को मजबूर हैं।”
उन्होंने पूछा कि जब वोट बिहार का है तो फैक्ट्री भी यहीं लगनी चाहिए।
जनता ने किया ‘नीतीश बाय-बाय’ का ऐलान
सभा में प्रशांत किशोर ने जनता से सवाल किया कि क्या वे नीतीश कुमार को फिर से मुख्यमंत्री देखना चाहते हैं? जवाब में भारी संख्या में लोगों ने हाथ उठाकर कहा — “बाय-बाय नीतीश!”
प्रशांत किशोर ने कहा:
“अगर प्रधानमंत्री मोदी भी नीतीश चाचा के लिए वोट मांगने आएं तो भी उन्हें वोट मत दीजिए।”
प्रशांत किशोर का स्पष्ट संदेश
सभा के अंत में उन्होंने जनता से अपील की कि अगली बार वोट चेहरे देखकर नहीं, बल्कि अपने बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए करें। उनका कहना था:
“बिहार में अब जनता का राज स्थापित होना चाहिए, न कि लालू, नीतीश या मोदी का।”
