मुजफ्फरपुर में प्रशांत किशोर का हमला: नीतीश-मोदी और संजय जायसवाल पर कसा तंज, बोले – अब लोगों को पैसा नहीं, कुर्सी खाली चाहिए

मुजफ्फरपुर। बिहार बदलाव यात्रा के तहत आज मुजफ्फरपुर के सकरा विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करते हुए जन-राज अभियान के संयोजक प्रशांत किशोर (PK) ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा सांसद संजय जायसवाल पर तीखे आरोप लगाए।

प्रशांत किशोर ने कहा कि राज्य सरकार पेपर लीक कराने, युवाओं पर लाठी चलाने और नौकरी बेचने में शामिल है। उन्होंने कहा, “अब बिहार के लोगों को नीतीश कुमार का पैसा नहीं चाहिए, उन्हें कुर्सी खाली चाहिए।”

प्रधानमंत्री मोदी के बिहार दौरे पर भी उन्होंने हमला किया और कहा कि मोदी जी चुनाव के लिए आते हैं, लेकिन मुजफ्फरपुर के युवाओं को सूरत जैसे शहरों में मजदूरी क्यों करनी पड़ती है, यह नहीं बताते।

संजय जायसवाल पर पलटवार करते हुए PK ने कहा कि जायसवाल चार दिन में ही शांत हो जाएंगे और यदि उनकी हिम्मत है तो हमें जेल भेजकर दिखाएं।

कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने प्रशांत किशोर के बयानों को समर्थन दिया, वहीं सत्तापक्ष के नेता इसका जवाब देने की तैयारी में हैं।

बैकग्राउंड:
प्रशांत किशोर बिहार में अपनी बदलाव यात्रा के दौरान रोजगार, शिक्षा और सरकारी भर्ती में पारदर्शिता जैसे मुद्दों को उठाते रहे हैं। हालिया पेपर लीक और युवाओं के रोजगार के मसले ने राजनीतिक माहौल को गर्म किया हुआ है।

  • Related Posts

    बेलागंज में स्वतंत्रता सेनानी पं. यदुनंदन शर्मा की जयंती पर “विकसित भारत @ 2047” विषयक दो दिवसीय चित्र प्रदर्शनी एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

    Share Add as a preferred…

    Continue reading
    मुख्यमंत्री के संभावित दौरे को लेकर बैजानी पंचायत का निरीक्षण, ऐतिहासिक तालाब की बदहाली पर प्रशासन सख्त

    Share Add as a preferred…

    Continue reading