बेतिया (पश्चिम चंपारण), 26 अगस्त।जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने मंगलवार को बेतिया के बड़ा रमना ऑडिटोरियम में आयोजित बिहार बदलाव इजलास कार्यक्रम को संबोधित किया। मीडिया से बातचीत में उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नई औद्योगिक नीति पर तीखा हमला बोला।
उन्होंने कहा कि “20 साल तक मुख्यमंत्री रहने के बाद चुनाव से 2 महीने पहले औद्योगिक नीति की घोषणा करना इस बात का सबूत है कि अबतक कुछ नहीं हुआ। यह जन सुराज के बढ़ते प्रभाव का नतीजा है।”
पीके ने दावा किया कि जन सुराज के प्रयास से ही पेंशन और मानदेय में बढ़ोतरी हुई है। उन्होंने कहा कि अगर जन सुराज की व्यवस्था बनी तो “छठ के बाद बिहार का कोई युवा 10-12 हजार की नौकरी के लिए बाहर नहीं जाएगा।”
मंत्री की गाड़ी पर पथराव मामले पर बयान
पटना में मंत्री मंगल पांडेय की गाड़ी पर पथराव के सवाल पर पीके ने कहा कि “नीतीश सरकार ने तीन साल में हर वर्ग पर लाठियां बरसाई हैं। अब जनता की बारी है। आने वाले दिनों में गांवों में नेताओं का विरोध और तेज़ होगा।”
कैबिनेट विवाद पर चुटकी
कैबिनेट बैठक में अशोक चौधरी और विजय चौधरी के बीच विवाद पर तंज कसते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि “इनके बीच लूट की लड़ाई है। अशोक चौधरी जनता के पैसे से हेलीकॉप्टर पर चुनाव प्रचार कर रहे हैं। जिस योजना का उद्घाटन मुख्यमंत्री कर चुके हैं, उसका दोबारा उद्घाटन कर सरकारी पैसे की बर्बादी की जा रही है।”
मुस्लिम समाज से अपील
बिहार बदलाव इजलास में मुस्लिम समाज से संवाद करते हुए पीके ने कहा कि “देश के 50% हिंदू भाजपा के खिलाफ हैं। उनमें से 20% भी अगर मुस्लिम समाज के साथ आ गए तो हमारी लड़ाई जीती हुई समझिए।” उन्होंने कहा कि भाजपा ने आजादी की लड़ाई में कोई योगदान नहीं दिया, बल्कि गांधी, लोहिया, समाजवादी और वामपंथी विचारधारा वाले लोग ही स्वतंत्रता संग्राम में आगे रहे।


