आरा रोड शो के दौरान चोटिल हुए प्रशांत किशोर, मंच से बिना भाषण दिए लौटे

IMG 20250719 WA0007IMG 20250719 WA0007

गाड़ी का गेट खोलते समय हुई दुर्घटना, सीने में लगी चोट, कराया गया सिटी स्कैन

आरा | जनसुराज अभियान के सूत्रधार प्रशांत किशोर शुक्रवार शाम आरा शहर में रोड शो के दौरान चोटिल हो गए। यह घटना तब हुई जब वे मझौवां से वीर कुंवर सिंह स्टेडियम की ओर रोड शो कर रहे थे।


महिला को बचाने के प्रयास में खुद हो गए घायल

सूत्रों के अनुसार, लोगों के अभिवादन के क्रम में प्रशांत किशोर ने अपनी गाड़ी का गेट खोला, जो बगल से गुजर रही एक महिला से टकरा गया। यह देख वे तुरंत गेट को पीछे की ओर खींचने लगे ताकि महिला को चोट न लगे। इसी बीच वहां मौजूद लोगों ने भी गेट को पीछे धक्का दिया, जिससे प्रशांत किशोर के सीने में चोट लग गई।


मंच पर बढ़ा दर्द, माला पहनाने और फोटो से किया इनकार

प्रशांत किशोर को शुरुआत में लगा कि चोट मामूली है और सब ठीक हो जाएगा। लेकिन जब वे वीर कुंवर सिंह स्टेडियम के मंच पर पहुंचे तो दर्द तेज होने लगा। इस कारण उन्होंने समर्थकों द्वारा माला पहनाने से इनकार कर दिया और फोटो खिंचवाने से भी मना कर दिया।

मंच पर ही मौजूद कार्यकर्ताओं ने उनके सीने पर दर्द निवारक स्प्रे किया, लेकिन उससे तेज जलन होने लगी। स्थिति बिगड़ती देख प्रशांत किशोर बिना भाषण दिए मंच से उतर गए।


क्लीनिक में कराया गया सिटी स्कैन

मंच के पास मौजूद डॉ विजय गुप्ता उन्हें जज कोठी मोड़ स्थित अपने क्लीनिक में ले गए, जहां सिटी स्कैन कराया गया। डॉक्टरों के अनुसार, चोट गंभीर नहीं है, लेकिन एहतियातन आराम की सलाह दी गई है।


जनसुराज समर्थकों में चिंता

इस अप्रत्याशित घटना के कारण प्रशांत किशोर के समर्थकों और जनसुराज कार्यकर्ताओं के बीच चिंता का माहौल रहा। हालांकि, डॉक्टरों ने आश्वस्त किया है कि वे जल्द ही ठीक हो जाएंगे।


 

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
whatsapp