बक्सर। सोशल मीडिया पर हथियार के साथ तस्वीरें डालना एक महिला को भारी पड़ गया। नगर थाना पुलिस ने शनिवार की शाम सोहनीपट्टी इलाके से एक महिला को गिरफ्तार किया है। तलाशी के दौरान पुलिस ने उसके पास से एक देसी पिस्टल और आठ जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।

इस तरह खुला मामला
कुछ दिनों पहले इंटरनेट मीडिया पर पिस्टल हाथ में लिए एक महिला की तस्वीर वायरल हुई थी। तस्वीर को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने जांच शुरू की और आखिरकार शनिवार को उसे सोहनीपट्टी स्थित किराए के मकान से गिरफ्तार कर लिया।
महिला की पहचान और कबूलनामा
गिरफ्तार महिला की पहचान नेहा कुमारी (25 वर्ष), मूल निवासी- पटना के रूप में हुई है।
- पूछताछ में उसने बताया कि वह शादीशुदा है लेकिन पति से अलग रह रही है।
- बक्सर के छूमंतर गली स्थित एक भोजनालय में खाना बनाने का काम करती है।
- उसने कबूल किया कि पिस्टल और कारतूस उसे डुमरांव निवासी एक मित्र ने फोटो खिंचवाने के लिए दिए थे।
पुलिस की कार्रवाई
थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि महिला के कमरे से पिस्तौल और कारतूस बरामद हुए हैं। उसकी गतिविधियां संदिग्ध लग रही हैं और उसके बयान की जांच की जा रही है।
डुमरांव के जिस युवक का नाम महिला ने लिया है, उसकी गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी की जा रही है।


