मोहन भागवत के 3 दिवसीय भागलपुर दौरे से गरमाई सियासत, JDU द्वारा बयानबाजी का दौर शुरू

आरएसएस (RSS) के सरसंघचालक मोहन भागवत तीन दिवसीय दौरे पर गुरुवार 21 दिसंबर को बिहार आ रहे हैं. वह 23 दिसंबर तक रहेंगे. इसको लेकर बिहार पुलिस मुख्यालय की ओर से अलर्ट जारी किया गया है. अब मोहन भागवत के इस दौरे पर सीएम नीतीश कुमार की पार्टी ने हमला बोला है. गुरुवार को बयान जारी करते हुए जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने तंज कसा.

जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा, “मोहन भागवत जी आपका बिहार दौरा और सांस्कृतिक संगठन होने का दावा है, लेकिन राजनीतिक कार्यक्रमों की समीक्षा का आपका कार्यक्रम यह बताया है कि आप फर्जी रूप से सांस्कृतिक संगठन बनाने का दावा करते हैं. हमारी उम्मीद है कि आप जरूर बिहार की जनता को यह बताइएगा कि बिहार में तो मंदिरों की घेराबंदी और श्मशान का विकास होता है लेकिन बीजेपी शासित राज्यों में मंदिर की घेराबंदी भी नहीं और श्मशान का विकास भी नहीं होता है.”

बैठक करते रहिए, शाखा लगाते रहिए…

जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ जो नाथ संप्रदाय में दीक्षित हैं, रमजान में पांच बार मोहम्मद बोध का पाठ करते हैं. इसकी भी जानकारी लोगों को दे दीजिएगा. बिहार में बैठक करते रहिए, सूर्य नमस्कार करते रहिए. शाखा लगाते रहिए. देश के स्वतंत्रता सेनानियों के अपमान का जो आपका डीएनए है उसकी जानकारी देते रहिए.

बता दें कि मोहन भागवत के दौरे को लेकर सरकार की खुफिया एजेंसियां अलर्ट हैं. आज गुरुवार को ही मोहन भागवत भागलपुर जाएंगे. इस संबंध में बीते बुधवार को ही पुलिस द्वारा तैयारियों का निरीक्षण किया गया. विशेष शाखा की ओर से डीआईजी, डीएम और सभी एसएसपी को पत्र लिखा गया है. आरएसएस चीफ भागलपुर के कुप्पाघाट में महर्षि मेंही आश्रम जाएंगे. शुक्रवार को कार्यक्रम है. इसके पहले भी वह भागलपुर आ चुके हैं.

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

Rajkumar Raju

5 years of news editing experience in VOB.

Related Posts

गृह मंत्री की चेतावनी के बीच : बाइक सवार अपराधियों का तांडव – BJP विधायक के PA विनोद दास को ओवरटेक कर गोलियां दागीं

Share मुजफ्फरपुर। एक ओर गृह मंत्री सम्राट चौधरी अपराधियों को राज्य छोड़ने या अपराध का रास्ता त्यागने की सलाह दे रहे हैं, वहीं दूसरी ओर अपराध की बड़ी घटनाएं सामने…

शीतकालीन सत्र में तेजस्वी की अनुपस्थिति पर सियासत तेज, जदयू का हमला — “विपक्ष टुअर हो गया”

Share पटना। बिहार विधानसभा शीतकालीन सत्र के दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की लगातार गैरमौजूदगी को लेकर राजनीतिक घमासान तेज हो गया है। तेजस्वी सत्र के पहले दिन शपथ ग्रहण…