समय पर ट्रायल कराए पुलिस, तभी बढ़ेगा जनता का भरोसा : डीजीपी

60 से ज्यादा पुलिसकर्मी पदक और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित

पटना, 25 सितंबर।राज्य में अपराध पर नकेल कसने और अपराधियों को कड़ी सजा दिलाने के लिए मुकदमों का समय पर ट्रायल होना बेहद जरूरी है। डीजीपी विनय कुमार ने बुधवार को कहा कि जब केस का ट्रायल समय पर पूरा होता है और दोषियों को सजा मिलती है तो जनता का भरोसा पुलिस पर और मजबूत होता है।

वे पुलिस मुख्यालय सरदार पटेल भवन ऑडिटोरियम में आयोजित पदक/प्रशस्ति पत्र वितरण सह सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर 60 से अधिक पुलिस पदाधिकारियों और कर्मियों को उत्कृष्ट एवं वीरतापूर्ण कार्य के लिए सम्मानित किया गया।


अपराधियों पर शिकंजा कसने में तेजी

डीजीपी ने कहा, “अब वह दौर चला गया जब किसी कांड के अनुसंधान में महीनों लग जाते थे। पुलिस की मुस्तैदी और सजगता का ही नतीजा है कि कई मामलों का खुलासा अब महज 6-8 घंटे में हो रहा है।”

उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि—

  • मुजफ्फरपुर के कुढ़नी रेप और मर्डर केस में डिजिटल साक्ष्य और डीएनए टेस्ट के आधार पर आरोपी को मरते दम तक आजीवन कारावास की सजा दिलाई गई।
  • एक एएसआई मर्डर केस में 18 आरोपियों को उम्रकैद की सजा दिलवाई गई।
  • 33 साल पुराने आर्म्स एक्ट मामले में हाईकोर्ट की पहल पर ट्रायल पूरा कर एक बाहुबली और तीन अन्य को सजा दिलाई गई।

सम्मानित हुए 60 से ज्यादा पुलिसकर्मी

समारोह में आईपीएस से लेकर सिपाही तक को सम्मानित किया गया।

  • वीरता पदक : बगहा में 2020 की नक्सली मुठभेड़, नवगछिया में अपराधियों का पीछा, किशनगंज में डकैती की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करने वाले अधिकारी और जवान शामिल।
  • विशिष्ट सेवा पदक : 25 साल की निष्ठापूर्ण सेवा के लिए एडीजी (प्रशिक्षण) संजय कुमार सिंह और सीनियर डीएसपी राजेश कुमार शर्मा।
  • सराहनीय सेवा पदक : ईओयू एसपी राजेश कुमार, एसपी अररिया अंजनी कुमार सिंह, एसपी लखीसराय अजय कुमार, छपरा एसपी संतोष कुमार, एसडीपीओ समस्तीपुर संजय कुमार पांडेय समेत अन्य।
  • केंद्रीय दक्षता पदक : पटना एसएसपी कार्तिकेय के शर्मा, छपरा के तत्कालीन एसपी संतोष कुमार, पटना रेल आईजी पी. कनन, दरभंगा सिटी एसपी अशोक कुमार चौधरी सहित कई अधिकारी।

शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों को सम्मान

कार्यक्रम में सेवा के दौरान शहीद या असमय निधन हुए पुलिस कर्मियों के परिजनों को भी सम्मानित किया गया। उन्हें बीमा राशि और बैंक ऑफ बड़ौदा के साथ हुए सैलरी पैकेज समझौते के तहत सुविधाएँ प्रदान की गईं।


 

  • Related Posts

    विवाहिता रहस्यमय तरीके से लापता, ससुराल और मायके दोनों पक्ष परेशान, पुलिस पर उदासीनता का आरोप

    Share Add as a preferred…

    Continue reading