WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
IMG 20251016 055604

भागलपुर | 16 अक्टूबर 2025: बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर भागलपुर पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। इसी क्रम में वरीय पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) हृदय कांत ने बुधवार को 157-सुल्तानगंज विधानसभा क्षेत्र के सभी थानाध्यक्षों के साथ अहम बैठक की।

बैठक के दौरान एसएसपी ने प्रत्येक थानाध्यक्ष से चुनाव को लेकर अब तक की गई कार्रवाई, संवेदनशील बूथों की स्थिति और सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने साफ कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही या पक्षपात बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

एसएसपी ने थानाध्यक्षों को निर्देश दिया कि विधानसभा क्षेत्र में अवैध शराब, पैसे और उपहारों के वितरण पर सख्त निगरानी रखी जाए, और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत रिपोर्ट दी जाए। उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जाए।

बैठक में एसएसपी ने दीपावली, काली पूजा और छठ पर्व को लेकर भी सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था के विशेष निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि त्योहारों के दौरान भीड़भाड़ वाले स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाए ताकि कानून-व्यवस्था पर किसी तरह का असर न पड़े।

इस दौरान एसएसपी हृदय कांत ने सुल्तानगंज में स्टैटिक सर्विलांस टीम (SST) की कार्यप्रणाली और जांच व्यवस्था का भी निरीक्षण किया। उन्होंने टीम को वाहन जांच, फ्लाइंग स्क्वॉड की निगरानी और रिपोर्टिंग प्रक्रिया को और प्रभावी बनाने का निर्देश दिया।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में सुरक्षा और चुनावी तैयारियों की निगरानी खुद एसएसपी कर रहे हैं, ताकि मतदान के दौरान किसी प्रकार की अप्रिय घटना की संभावना न रहे।


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें