Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

बिहार में पुलिस टीम पर फिर हमला, चौकीदार के बेटे ने ASI और महिला सिपाही को पीटा

GridArt 20250328 174556553

बिहार में पुलिस पर हमले का सिलसिला थम नहीं रहा है. एक बार फिर पुलिस की टीम पर हमला हुआ. ताजा मामला गया जिले के परैया से आया है. जहां बीती देर रात पुलिस की टीम प्राणपुर पंचायत के मुबारकपुर गांव में बंधक बनाए गए युवक को छुड़ाने के लिए पहुंची थी. इसी क्रम में लोगों ने हमला कर दिया।

गया में पुलिस टीम पर हमला: दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि गुरुवार की रात को चौकीदार सुरेश पासवान के पुत्र बैजनाथ पासवान और अन्य ग्रामीण के द्वारा आशिक कुमार पिता दीपक रवानी नाम के युवक को पकड़ लिया है और उसे बंधक बनाकर पिटाई की जा रही है. आशिक कुमार परैया थाना के परैया गांव का रहने वाला है।

चौकीदार के बेटे ने किया हमला: पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और पुलिस की टीम बंधक बनाई गए युवक को छुड़ाने का प्रयास कर रही थी कि चौकीदार का पुत्र अन्य लोगों के साथ हमला कर दिया. हमले मे परैया में पुलिस एएसआई और महिला सिपाही घायल हो गईं हैं।

“पुलिस पर हमला करने की घटना सामने आई है. पुलिस पूरी मामले की छानबीन कर रही है. हमला करने वालों की शीघ्र गिरफ्तारी होगी. पुलिस की छापेमारी चल रही है.”-प्रमोद कुमार, परैया थानाध्यक्ष

एएसआई और महिला पुलिसकर्मी घायल: हमलावर लाठी डंडे और रॉड चलने लगे. अचानक हुए हमले के बीच पुलिस भी हैरान रह गई. वहां चौकीदार के बेटे और अन्य ग्रामीणों के हमले में परैया थाना के एएसआई रामबाबू और महिला पुलिसकर्मी प्रिया कुमारी घायल हो गई. घायल एएसआई रामबाबू को दोनों हाथों में चोटे आई हैं. दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घायल हालत में की कार्रवाई, बंधक को छुड़ाया: घटना के संबंध में घायल एएसआई रामबाबू और महिला पुलिसकर्मी प्रिया कुमारी ने बताया कि परैया थाना की पुलिस को सूचना मिली थी कि एक लड़के को मुबारकपुर गांव में बंधक बनाकर पीटा जा रहा है. सूचना के बाद परैया थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. युवक को छुड़ाने का प्रयास किया।

पुलिस ने युवक को छुड़ाया: महिला सिपाही ने बताया किचौकीदार सुरेश पासवान का पुत्र बैजनाथ और अन्य ग्रामीणों के द्वारा मिलकर पुलिस की टीम पर हमला कर दिया गया. इस हमले में हम लोग घायल हो गए हैं. घायल हालत में होने के बावजूद भी हम लोगों के द्वारा कार्रवाई की गई और बंधक बनाए गए युवक को छुड़ाकर हम लोग किसी तरह से साथ लेकर वापस परैया थाना पहुंचे।

“सुरेश सिंह परैया थाना का चौकीदार है. इसके बेटे बैद्यनाथ के द्वारा पूरे प्रकरण को अंजाम दिया गया है. वह शराब के नशे में पूरी तरह से धुत था. लड़के को बुलाकर बंधक बनाकर मारपीट कर रहा था. चौकीदार के परिवार के साथ लड़के का किसी प्रकार का विवाद हुआ था.”-प्रिया कुमारी, महिला पुलिसकर्मी

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *