छपरा हत्या कांड का पुलिस ने किया खुलासा, मुठभेड़ में एक अपराधी घायल — आधुनिक हथियार बरामद

छपरा, बिहार। पुलिस लाइन के पास मंगलवार को हुए सनसनीखेज हत्याकांड का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। घटना में शामिल दोनों व्यक्तियों को पुलिस ने कुख्यात अपराधी बताया है। वारदात के बाद आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस टीम पर अपराधियों द्वारा फायरिंग की गई, जिसमें एक पुलिसकर्मी घायल हो गया। जवाबी कार्रवाई में एक अपराधी भी गोली लगने से घायल हुआ है।

कौन था मृतक? सुपारी किलर के रूप में कुख्यात भीषम राय

पुलिस के अनुसार मारा गया अपराधी भीषम राय, दरियापुर थाना क्षेत्र के बसही गांव का निवासी था। वह पेशे से सुपारी किलर था और कई आपराधिक घटनाओं में उसकी संलिप्तता पाई गई है।
वारदातों के बाद वह अपना नाम बदलकर कटिहार जिले की एक जूट फैक्ट्री में सुरक्षा गार्ड की नौकरी कर रहा था ताकि अपनी पहचान छिपा सके।

कौन है हत्यारा? आठ से अधिक गंभीर मामलों में वांछित शिकारी राय

पुलिस ने बताया कि भीषम की हत्या नंदकिशोर राय उर्फ शिकारी राय ने की थी, जो गड़खा थाना क्षेत्र के सरहोसराय उर्फ अलियासपुर का रहने वाला है।
शिकारी राय संगीन अपराधों के आठ से अधिक मामलों में वांछित था और लंबे समय से फरार चल रहा था।

मुठभेड़ कैसे हुई? पुलिसकर्मी को लगी गोली

अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही टीम पर अचानक फायरिंग शुरू कर दी गई। इस दौरान एसआई सुमन कुमार के कंधे में गोली लग गई।
पुलिस ने तत्काल जवाबी कार्रवाई की, जिसमें अपराधी के पैर में गोली लगी और उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

अपराधी के पास से हथियारों का जखीरा बरामद

पुलिस ने पकड़े गए अपराधी के पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद किए हैं, जिनमें शामिल हैं:

  • दो अत्याधुनिक पिस्टल
  • तीन मैगजीन
  • आठ जिंदा कारतूस

एसएसपी ने दी जानकारी

एसएसपी सारण डॉ. कुमार आशीष ने बताया कि घायल पुलिसकर्मी का इलाज कराया जा रहा है और उसकी स्थिति स्थिर है। साथ ही घायल अपराधी को भी पुलिस हिरासत में अस्पताल ले जाया गया है।
उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई जिले में अपराधियों के खिलाफ चल रहे अभियान का हिस्सा है।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    टीबी-मुक्त भारत की दिशा में बड़ा कदम: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा ने बिहार के सांसदों के साथ की उच्चस्तरीय बैठक, जन-आंदोलन की अपील

    Share भारत को टीबी-मुक्त बनाने के राष्ट्रीय लक्ष्य को गति देने के उद्देश्य से केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज संसद भवन ऐनेक्सी में बिहार के सांसदों…

    जमीन विवाद रोकने के लिए गलत कागजात पर सख्ती जरूरी: उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने जारी किए कड़े निर्देश, ई-मापी की निगरानी होगी और कड़ी

    Share राज्य में बढ़ते भूमि विवाद और जालसाजों द्वारा बनाए जा रहे फर्जी दस्तावेजों पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए बिहार के उपमुख्यमंत्री एवं राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री विजय…