Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

बिहार में सेना की तर्ज पर विकसित होगा पुलिस का नेटवर्क, सेटेलाइट आधारित नेटवर्क होगा विकसित

ByRajkumar Raju

अगस्त 22, 2023
bihar police

बिहार में अब सेना की तरह पुलिस नेटवर्क विकसित होगा। आपदा एवं त्वरित संपर्क को लेकर सेटेलाइट आधारित नेटवर्क विकसित किया जाएगा। गृह विभाग इस संबंध में आवश्यक तैयारी कर रहा है।

गृह विभाग के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सभी 40 पुलिस जिलों में पोलनेट-2 एवं फ्लाई अवे टर्मिनल स्थापित किया जाएगा। पुलिस नेटवर्क को दुरुस्त व अत्याधुनिक करने के लिए 476 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।

शहीद थानेदार को गैलेंट्री अवार्ड देने का प्रस्ताव भेजा जाएगा

 प्रेस वार्ता में सोमवार को एडीजी मुख्यालय जेएस गंगवार ने बताया कि समस्तीपुर के मोहनपुर थानाध्यक्ष शहीद नंदकिशोर का नाम गैलेंट्री अवार्ड दिए जाने के लिए प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा जाएगा। इसके लिए समस्तीपुर के जिला पुलिस अधीक्षक के स्तर से आवश्यक कार्रवाई शुरू करने का निर्देश दिया गया है।

बिहार संज्ञेय अपराध मामले में देश में 24 वें स्थान पर

जेएस गंगवार ने राज्य में अपराध की घटनाओं को पूरी तरह से नियंत्रित बताया और कहा कि सभी मामलों में त्वरित कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2021 के अपराध के आंकड़ों के आधार पर बिहार संज्ञेय अपराध के मामलों में पूरे देश में 24 वें स्थान पर है।

अपराध नियंत्रण को लेकर डायल 112 व अन्य आवश्यक पहल की गयी है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *