Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

एक करोड़ 71 लाख के गांजे को पुलिस ने किया नष्ट, कैमूर में नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई

ByLuv Kush

जनवरी 14, 2025
IMG 9543

अलग-अलग जगहों से पकड़े गए कुल 13 कांडों में जब्त 1 करोड़ 71 लाख 25 हजार के गांजा का विनष्टीकरण किया गया है. साथ ही 253.8 लिटर सिरप को भी विनष्ट किया गया है.

पुलिस ने 684 किलो गांजा को नष्ट किया:शाहाबाद क्षेत्र के डीआईजी सत्य प्रकाश के नेतृत्व में पुलिस ने यह विनष्टीकरण की कार्रवाई दुर्गावती कनोड़िया सीमेंट कंपनी में की. जहां भभुआ एसडीपीओ शिव कुमार और स्थानीय थानाध्यक्ष के सहित कई पुलिस बल मौजूद रहे.

क्या बोले पुलिस अधीक्षक?: कैमूर एसपी हरिमोहन शुक्ला ने प्रेस वार्ता कर बताया कि कैमूर जिला अंतर्गत एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत जिला के अलग-अलग जगहों से पकड़े गए 13 कांडों में कुल 684.6 किलोग्राम गांजा और 253.8 लिटर कफ सिरफ का विनष्टीकरण किया गया है.

“एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत कुल 13 कांडों में जब्त मादक पदार्थ में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 684 किलो गांजा और 253 लीटर सिरप को नष्ट किया गया. आगे भी ये कार्रवाई जारी रहेगी.”- हरिमोहन शुक्ला, एसपी, कैमूर

नशे के खिलाफ पुलिस का एक्शन: यह कार्रवाई शाहाबाद क्षेत्र के डीआईजी के निर्देश पर किया गया है, जोकि सोमवार को शाहाबाद क्षेत्र के डीआईजी कैमूर पहुंचे थे. जहां पुलिस के भभुआ में उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. उसके बाद उनके निर्देश पर गांजा और कफ सिरफ का विनष्टीकरण किया गया है. वहीं 684.8 किलों ग्राम गांजा की कीमत मार्केट में 1 करोड़ 71 लाख 25 हजार रुपए बताया जाता है.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *