WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
IMG 8003

बिहार में डीजीपी विनय कुमार के पदभार ग्रहण करते ही अपराधियो व माफ़ियाओं के खिलाफ पुलिस का बड़ा एक्शन शुरू हो गया है. मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने बड़ी कार्रवाई की है. एक साथ 100 फरार अपराधियो के घर कुर्की के लिए पुलिस पहुंच गई है. पुलिस जेसीबी लेकर फरार अपराधियों के घर पर दस्तक दी है.

100 अपराधियों के घर जेसीबी लेकर पहुंची पुलिस

कुर्की के लिए जेसीबी लेकर पहुंची पुलिस को देखकर कई अपराधियो ने सरेंडर भी कर दिया है. जिले के हरसिद्धि,फेनहारा ,छौड़ादानो सहित थाना की पुलिस एक साथ 100 फरार अपराधियो के घर कुर्की के लिए पहुंची है. एसपी के कुर्की अभियान से अपराधियो में हड़कंप मचा है. जिले में प्रथम बार ऐसा हो रहा कि सभी थाना पुलिस चिन्हित 100 से अधिक अपराधियो के घर एक दिन में कुर्की की कार्रवाई करने पहुंची है.

दो अपराधियों ने किया सरेंडर-एसपी 

मोतिहारी के एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि पूरे जिले में फरार अपराधियो के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की जा रही है. एक साथ पूरे जिले में 100 से अधिक अपराधियो को चिन्हित कर कुर्की-जब्ती किया जा रहा है। कुर्की के लिए सभी थाना पुलिस फरार अपराधियो के दरवाजे पर पहुंच चुकी है। कुर्की की कार्रवाई होते देख हरसिद्धि व छौड़ादानो में दो अपराधियो ने पुलिस के समक्ष सरेंडर कर दिया है.

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें