WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
IMG 0716

गया जिला मुख्यालय से करीब 30 किलोमीटर दूर बेलागंज थाना क्षेत्र में बुधवार की देर रात बदमाशों ने जेडीयू नेता महेश मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी थी। मृतक चुड़िहारा गांव के रहने वाले थे और बेलागंज प्रखंड के जदयू महासचिव और अपने पंचायत के उपमुखिया भी थे।

गया एसएसपी आनंद कुमार ने देर रात ही डीएसपी रवि प्रकाश सिंह (विधि-व्यवस्था) को जांच का जिम्मा सौंप दिया था। उनके नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था। एफएसएल और तकनीकी टीम को भी घटनास्थल पर बुलाया गया था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल भेज दिया है।

गया एसएसपी ने बताया कि घटना के सात घंटे के अंदर ही घटना में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पकड़े गए आरोपियों में कामता मिश्रा, सुधीर मिश्रा और रणधीर मिश्रा शामिल हैं। तीनों आरोपी चूड़ीहारा गांव के रहने वाले हैं। पुलिस तीनों आरोपियों से कड़ी पूछताछ कर रही है और घटना के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।

वहीं घटना के प्रत्यक्षदर्शी राकेश मिश्रा ने बताया कि मुख्य आरोपी चंचल मिश्रा अब भी फरार है, उसके पिता के भोज में शामिल होने के लिए महेश मिश्रा गए थे। महेश मिश्रा के साथ वह भी भोज कर घर को लौट रहे थे, तभी रास्ते मे घात लगाए अपराधियों ने हमला कर दिया। सभी लोग खेत के रास्ते भागने लगे और महेश मिश्रा सड़क के रास्ते भागने लगे लेकिन अपराधियों ने उन्हें पकड़ लिया और 4 गोली मार दी।

उन्होंने बताया कि गोली लगने के बाद जेडीयू नेता महेश मिश्रा सड़क पर गिर गए और उनकी मौत हो गई। इसके बाद 6 की संख्या में रहे अपराधी मौके से फरार हो गए थे। उन्होंने बताया कि महेश मिश्रा की हत्या वार्ड सदस्य चुनाव को लेकर हुई है। लगातार दो बार महेश मिश्रा ने चंचल मिश्रा के भाई को हराया है। इस वजह से दोनों के बीच दुश्मनी चल रही थी।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें