Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

फायरिंग और हत्या मामले में पुलिस का एक्शन, SIT ने तीन बदमाशों को किया गिरफ्तार

ByLuv Kush

फरवरी 9, 2025
IMG 0804

जमुई में बीते 7 फरवरी को खैरा थाना क्षेत्र के सगदाहा गांव में सरस्वती पूजा विसर्जन के दौरान फायरिंग की गई थी। जिसमें प्रीतम सिंह नामक व्यक्ति को गोली लग गई थी। जिसके बाद अस्पताल ले जाने के बाद उसकी मौत हो गई थी। इस मामले में पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है।

जमुई एसपी मदन आनंद ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कारवाई करते हुए एक स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम का गठन किया था। जमुई सदर एसडीपीओ सतीश सुमन ने नेतृत्व में टीम ने लगातार छापेमारी अभियान चलाया। घटना के कुछ घंटों बाद ही SIT टीम को सफलता हाथ लगी और इस मामले में शामिल तीन अपराधियों को जमुई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार अपराधियों की पहचान राजन कुमार उर्फ बब्बू सिंह, रौशन कुमार एवं बलराम सिंह उर्फ टार्जन के रूप में की गई है। इन सभी अपराधियों को गिद्धौर थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव से गिरफ्तार किया गया है साथ ही छापेमारी के दौरान दो देशी कट्टा और एक जिंदा कारतूस भी पुलिस ने बरामद किया है। इनमें दो अपराधियों का पूर्व से लूट और हत्या के प्रयास का अपराधिक इतिहास भी थाना में दर्ज है। इस घटना को लेकर परिजनों ने आरोपियों पर साजिशन हत्या करने का आरोप लगाया है।

जमुई एसपी मदन आनन्द ने बताया कि इस जघन्य हत्या मामले में पुलिस स्पीडी ट्रायल करवा कर सभी अपराधियों को सजा दिलाएगी। छापेमारी टीम में जमुई सदर एसडीपीओ सतीश सुमन के अलावा खैरा थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार, DIU टीम सहित कई सुरक्षा बल मौजूद थे। इस कांड में अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद मृतक के परिजनों ने राहत की सांस ली है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *