20250526 183933
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

दाहोद और भुज की जनसभाओं में आतंकवाद पर कड़ा संदेश, ऑपरेशन सिंदूर का किया उल्लेख


भुज/दाहोद, 26 मई 2025 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने गुजरात दौरे के दूसरे दिन दाहोद और भुज में आयोजित जनसभाओं में आतंकवाद और पाकिस्तान को लेकर सख्त संदेश दिया। उन्होंने साफ शब्दों में कहा,

“सुख-चैन से जियो, अपने हिस्से की रोटी खाओ, नहीं तो मेरी गोली तो है ही। भारत को आंख दिखाओगे तो बख्शेंगे नहीं।”

दाहोद में बोलते हुए पीएम मोदी ने “ऑपरेशन सिंदूर” का उल्लेख करते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने 140 करोड़ भारतीयों को चुनौती दी थी। उन्होंने कहा,

“हमने भी आतंकी ठिकानों को मिट्टी में मिला दिया। जब हमारी बहनों के सिंदूर को मिटाने की कोशिश होगी, तो बदला तो लेना ही होगा।”


“मोदी चुप बैठता क्या?” – जनसभा में सीधा सवाल

प्रधानमंत्री ने जनसभा में जनता से सवाल किया:

“आप ही बताइए, ऐसे हालात में क्या मोदी चुप बैठ सकता था?”

उन्होंने जोर देकर कहा कि भारत की सुरक्षा और स्वाभिमान के साथ कोई समझौता नहीं होगा और जो आतंकवाद को समर्थन देंगे, उन्हें करारा जवाब मिलेगा।


भुज में 53,400 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात

अपने दौरे के दौरान पीएम मोदी ने भुज में 53,400 करोड़ रुपये के 31 प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास और ई-लोकार्पण किया। इसके साथ उन्होंने बड़ोदरा, दाहोद और भुज में रोड शो भी किया और जनता से सीधे संवाद स्थापित किया।


मुख्य बिंदु:

  • ऑपरेशन सिंदूर का उल्लेख कर आतंकवादियों को दी चेतावनी
  • पाकिस्तान को सीधे शब्दों में चेताया: “मेरी गोली तो है ही”
  • दाहोद और भुज में बड़ी जनसभाएं और रोड शो
  • 53,400 करोड़ की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास
  • आतंकियों को दिया सख्त संदेश: “सिंदूर मिटाने वालों का मिटना तय