पटना, 29 मई 2025 – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से बिहार के दो दिवसीय दौरे पर हैं। अपने दौरे के पहले दिन पीएम मोदी राजधानी पटना में भव्य रोड शो करेंगे और राज्य को 50 हजार करोड़ रुपये से अधिक की विकास योजनाओं की सौगात देंगे। पटना को प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए पूरी तरह सजाया गया है और शहर के विभिन्न हिस्सों में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से जुड़े पोस्टर लगाए गए हैं।
राजधानी में सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम
प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर पटना में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। कार्यक्रम स्थल को छावनी में तब्दील कर दिया गया है और शहर के बाहरी इलाकों में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है। पटना के प्रमुख मार्गों पर सुरक्षा बलों की चहल-पहल देखी जा सकती है।
रात 8 बजे बीजेपी नेताओं से होगी अहम बैठक
पीएम मोदी आज रात 8 बजे पटना स्थित बीजेपी प्रदेश कार्यालय में पार्टी की एक महत्वपूर्ण बैठक करेंगे। इस बैठक में बिहार बीजेपी के सभी सांसद, विधायक, एमएलसी, तथा सभी प्रकोष्ठों के अध्यक्ष शामिल होंगे। इसके अलावा बैठक में शामिल होंगे:
- बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल
- डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा
- राज्य सरकार के सभी बीजेपी मंत्रीगण
क्यों है यह बैठक खास?
यह बैठक ऐसे समय हो रही है जब बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में पीएम मोदी की यह रणनीतिक बैठक आगामी चुनावों की तैयारियों और पार्टी संगठन की मजबूती के लिहाज से बेहद अहम मानी जा रही है। माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री कार्यकर्ताओं को चुनावी दिशा-निर्देश देने के साथ-साथ सरकार की उपलब्धियों को लेकर जनता के बीच जाने की रणनीति साझा करेंगे।
बिहार के राजनीतिक परिदृश्य में पीएम मोदी का यह दौरा आगामी चुनावों के लिहाज से निर्णायक भूमिका निभा सकता है। इस पर हर राजनीतिक दल की नजर बनी हुई है।