पूर्णिया एयरपोर्ट का करेंगे उद्घाटन, 2400 मेगावाट क्षमता वाला बिहार का सबसे बड़ा पावर प्लांट बनेगा
पटना/भागलपुर, 11 सितंबर।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 15 सितंबर को पीरपैंती थर्मल पावर प्रोजेक्ट का शिलान्यास करेंगे। वे पूर्णिया एयरपोर्ट का उद्घाटन करने के बाद वर्चुअल मोड में रिमोट दबाकर 2400 मेगावाट क्षमता वाले इस परियोजना का शिलान्यास करेंगे।
कार्यक्रम की विशेषताएँ
- शिलान्यास समारोह पूर्णिया से वर्चुअल रूप में होगा।
- पीरपैंती के चिह्नित स्थल पर एलईडी स्क्रीन पर लाइव प्रसारण दिखाया जाएगा।
- आमलोगों के लिए स्थल पर जर्मन हैंगर टेंट लगाया गया है, जिसमें लगभग 5,000 लोगों के बैठने की व्यवस्था है।
परियोजना की जानकारी
- पीरपैंती में 800-800 मेगावाट क्षमता के तीन यूनिट लगाए जाएंगे।
- परियोजना के निर्माण का ठेका अदाणी पावर लिमिटेड को मिला है।
- तीन वर्षों में यहां से बिजली उत्पादन शुरू हो जाएगा।
- उत्पादित बिजली बिहार सरकार को 6.075 रुपये प्रति यूनिट की दर से उपलब्ध होगी।
बिहार का सबसे बड़ा बिजली केंद्र
- अदाणी पावर इस प्रोजेक्ट पर 29,000 करोड़ रुपये का निवेश कर रही है।
- यह प्लांट करीब 1200 एकड़ भूमि पर विकसित होगा।
- निर्माण पूरा होने पर यह परियोजना बिहार का सबसे बड़ा बिजली उत्पादन केंद्र होगी।


