कैमूर में PM मोदी का महागठबंधन पर सीधा हमला, बोले— “RJD-कांग्रेस वाले दुनिया घूमते हैं, पर अयोध्या नहीं जाते”

कैमूर/भभुआ। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार चुनावी रैलियां कर रहे हैं। औरंगाबाद में जनसभा के बाद उन्होंने कैमूर जिले के भभुआ में एक विशाल रैली को संबोधित किया, जहां उन्होंने कांग्रेस और आरजेडी पर तीखा हमला बोला।

“दुनिया घूमते हैं, लेकिन अयोध्या नहीं जाते”

सभा में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि महागठबंधन के नेता दुनियाभर में घूमते रहते हैं लेकिन अयोध्या नहीं जाते।
उन्होंने कहा—

“इन लोगों को श्रीराम जी में आस्था नहीं है। ये राम जी के खिलाफ अनाप-शनाप बोलते हैं। इन्हें लगता है कि अगर प्रभु श्रीराम के दर्शन कर लेंगे तो इनके वोट चले जाएंगे।”

इस बयान के बाद सभा में मौजूद भीड़ ‘जय श्रीराम’ के नारों से गूंज उठी।

“काशी का सांसद होने पर गर्व” — PM मोदी

अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि उन्हें काशी का सांसद होने पर गर्व है।
उन्होंने कहा—

“बनारस संत रविदास की जन्मभूमि है। 10 साल पहले बनारस की क्या स्थिति थी और आज श्रद्धालुओं के लिए कितनी सुविधाएं हैं— इसकी चर्चा पूरे देश में होती है।”

उन्होंने कांग्रेस पर प्रहार करते हुए कहा कि उनके ‘नामदार’ नेता छठ पूजा को नौटंकी बताते हैं, जो छठी मैया का अपमान है।
मोदी ने लोगों से अपील की—

“आपके पास 11 नवंबर का मौका है, अपने एक वोट से इन्हें सजा दीजिए।”

“बिहार ने तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड” — पहले चरण की वोटिंग पर मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि 6 नवंबर को हुए पहले चरण के मतदान में बिहार ने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।
उन्होंने बताया कि पहले चरण में करीब 65% वोटिंग हुई है, जो NDA की वापसी का स्पष्ट संकेत है।

प्रधानमंत्री ने कहा—

“NDA की वापसी का जिम्मा खुद बिहार की जनता ने ले रखा है। पूरा राज्य विकास की सरकार के साथ एकजुट है।”

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    बिहार में बुलडोजर एक्शन पर सियासी भूचाल, NDA के अंदर भी उठी बगावती आवाज; मांझी ने कहा—“गरीबों पर नहीं, माफियाओं पर चलना चाहिए था”

    Continue reading
    बिजली महंगी होने का अलर्ट? नए वित्तीय वर्ष से हर घर, खेत और फैक्ट्री पर बढ़ेगा भार; BERC के सामने कंपनियों का बड़ा प्रस्ताव

    Continue reading