पुण्यतिथि पर सेवा का संकल्प: रामानंदी देवी हिंदू अनाथालय एवं सहारा वृद्धाश्रम में भोजन सेवा कार्यक्रम का आयोजन, वी केयर संस्था और परिवारजनों ने दी श्रद्धेय आशा झा जी को श्रद्धांजलि

भागलपुर/पटना :

श्रद्धेय आशा झा जी की पुण्यतिथि के अवसर पर आज दोपहर रामानंदी देवी हिंदू अनाथालय एवं सहारा वृद्धाश्रम में भोजन सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम पूरी तरह सेवा-भाव, करुणा और सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना से संपन्न हुआ।

इस विशेष अवसर पर संस्था “वी केयर” के सदस्यों के साथ-साथ स्वर्गीय आशा झा जी के परिवारजनों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और उनके आदर्शों को समाज सेवा के रूप में जीवंत किया।

“मानवता ही सबसे बड़ी सेवा”—संस्थापक नितेश चौबे

कार्यक्रम के दौरान संस्था के संस्थापक नितेश चौबे ने कहा—
“आज का यह सेवा कार्य श्रद्धेय आशा झा जी की पावन स्मृति को हमारी विनम्र श्रद्धांजलि है। यह कार्यक्रम समाज के प्रति हमारे कर्तव्य और मानवता के प्रति समर्पण का प्रतीक है। ऐसे आयोजन न केवल जरूरतमंदों की मदद करते हैं, बल्कि समाज में संवेदनशीलता और सेवा-भाव को भी मजबूत करते हैं।”

उन्होंने यह भी कहा कि वी केयर संस्था भविष्य में भी ऐसे मानवीय कार्यों को लगातार जारी रखेगी।

परिवार और टीम की सक्रिय भागीदारी से कार्यक्रम बना सफल

इस सेवा कार्यक्रम में कई सामाजिक कार्यकर्ताओं और वी केयर संस्था के सदस्यों ने सक्रिय भूमिका निभाई।
कार्यक्रम में उपस्थित रहे—

  • रूही झा
  • पुष्कर मिश्रा
  • संस्थापक कुश मिश्रा
  • नितेश पांडे
  • अध्यक्ष अरिजीत घोष
  • संयोजक अभिषेक मिश्रा
  • संयुक्त सचिव आयुष सिंह
  • कोषाध्यक्ष लव मिश्रा
  • रिशांत
  • प्रियवर
  • चंदन
  • जितेंद्र
  • रंजन

इन सभी ने वृद्धाश्रम और अनाथालय के बच्चों व वरिष्ठ नागरिकों की सेवा में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

मानवता और करुणा के संदेश के साथ कार्यक्रम सम्पन्न

भोजन सेवा कार्यक्रम के दौरान अनाथालय और वृद्धाश्रम के निवासियों के चेहरों पर खुशी झलक रही थी। वोलंटियर्स ने सामूहिक भाव से भोजन वितरण किया और सभी ने मिलकर आशा झा जी की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन किया।

यह आयोजन समाज में यह संदेश भी देता है कि—
“सच्ची श्रद्धांजलि वही है, जिसमें किसी ज़रूरतमंद की मदद हो, किसी चेहरे पर मुस्कान लाई जाए।”

वी केयर संस्था द्वारा किया गया यह सेवा कार्यक्रम मानवता की मिसाल पेश करता है और समाज में सकारात्मक बदलाव के लिए प्रेरणा देता है।

  • Related Posts

    समृद्धि यात्रा में मुजफ्फरपुर को 853 करोड़ की सौगात, सीएम नीतीश ने 172 योजनाओं का किया उद्घाटन–शिलान्यास

    Share Add as a preferred…

    Continue reading
    नशे में धुत दूल्हा पहुंचा स्टेज पर, दुल्हन ने शादी से किया इनकार, पूरी बारात बनी बंधक

    Share Add as a preferred…

    Continue reading