“हमसे गलती हुई हो तो माफ करें” – कहते हुए रो पड़े गोपाल मंडल, “नीतीश अब भी हमारे नेता हैं”

भागलपुर | बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में गोपालपुर सीट एक बार फिर सुर्खियों में है। जेडीयू के बागी विधायक गोपाल मंडल ने आज भारी समर्थकों के बीच निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल किया। नामांकन के दौरान उन्होंने भावुक होकर जनता को संबोधित किया और कहा कि यह चुनाव “आर-पार की लड़ाई” होगी।


“भाइयों-बहनों, यह लड़ाई आर-पार की है” – गोपाल मंडल

नामांकन के दौरान अपने समर्थकों से मुखातिब होते हुए गोपाल मंडल ने कहा

“भाइयों-बहनों, आज हमारा नामांकन का तारीख है। आप लोग इतने बढ़-चढ़कर आए हैं, इसके लिए धन्यवाद। यह लड़ाई आर-पार की है, अब दिखा देना है।”

उन्होंने कहा कि वे जनता के साथ हैं और जनता के सहयोग से एक बार फिर गोपालपुर का सम्मान बचाएंगे।


भावुक हुए गोपाल मंडल, बोले – “अगर मुझसे गलती हुई है, तो माफी मांगता हूं”

गोपाल मंडल ने मंच से भावुक होते हुए कहा

“कुछ लोग नीतीश कुमार को बरगला कर मेरा टिकट कटवा दिए। अगर मुझसे कोई गलती हुई है तो मैं हाथ जोड़कर माफी मांगता हूं।
मैंने आज तक कोई गलती नहीं की है और न ही आगे करूंगा।”

इतना कहते हुए गोपाल मंडल की आंखों से आंसू निकल आए। उन्होंने कहा कि अब “बिगुल बज चुका है” और जनता को मैदान में उतरने का समय आ गया है।


नीतीश कुमार के प्रति जताई वफादारी

गोपाल मंडल ने अपने भाषण में स्पष्ट किया कि वे आज भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति वफादार हैं।

“एक बार प्रेम से बोलिए – नीतीश कुमार की जय!”
उनके इस नारे पर मंच पर मौजूद समर्थकों ने भी ज़ोरदार जवाब दिया  – “नहीं चाहिए बाहरी मंडल, गोपालपुर को चाहिए गोपाल मंडल!”


जेडीयू ने बुलो मंडल को दिया टिकट

जेडीयू ने गोपालपुर विधानसभा सीट से बुलो मंडल को अपना उम्मीदवार बनाया है।

हालांकि गोपाल मंडल ने साफ कहा

“हम जीतकर यह सीट फिर से जेडीयू की झोली में डाल देंगे।”

इस बयान से साफ है कि बागी रुख अपनाने के बावजूद गोपाल मंडल नीतीश कुमार के खिलाफ खुली बगावत नहीं करना चाहते।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

Related Posts

इंडिगो संकट पर सरकार की सख़्ती: एयरलाइंस के किराए पर फेयर कैप लागू, यात्रियों को बड़ी राहत

Continue reading
बिहार के नवनिर्वाचित विधायकों को मिले आधुनिक सरकारी आवास, 44 एकड़ में बना परिसर

Continue reading