Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

वक्फ कानून पर PK का बड़ा बयान, कहा- अगर वक्फ कानून…

ByLuv Kush

अप्रैल 2, 2025
7f06bdde 300e 4477 828a e7ec78a9d550

वक्फ कानून पर PK का बड़ा बयान, कहा- अगर वक्फ कानून संसद से पास हुआ तो इसके लिए नीतीश कुमार और जदयू जिम्मेदार होंगे, 2015 में नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाने में मुसलमानों का बड़ा योगदान था, आज नीतीश कुमार उनके साथ वादाखिलाफी कर रहे हैं

पटना। जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने वक्फ बिल पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जन सुराज वक्फ कानून के खिलाफ हैं। अगर मुस्लिम समुदाय को विश्वास में लिए बिना वक्फ कानून पारित किया जाता है तो यह पूरी तरह से गलत होगा। हमारे संविधान निर्माताओं द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय को दिए गए अधिकारों में किसी भी तरह का हस्तक्षेप, वह भी समाज की असहमति के बाद, कतई उचित नहीं है। मुस्लिम समुदाय की सहमति के बिना वक्फ विधेयक में संशोधन करना हमारे संविधान निर्माताओं द्वारा उनके अधिकारों की रक्षा के लिए किए गए वादे का उल्लंघन होगा।

अगर वक्फ कानून पारित हो गया तो जदयू नेताओं का खुद को गांधी और लोहिया का अनुयायी कहना गलत होगा- प्रशांत किशोर

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर वक्फ कानून पारित होता है तो इसके लिए भाजपा से ज्यादा नीतीश कुमार और उनकी पार्टी जदयू के सांसद जिम्मेदार होंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि अगर जदयू के सांसद वक्फ के खिलाफ वोट करते हैं तो यह कानून नहीं बन सकता। प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार को याद दिलाते हुए कहा कि 2015 में मुसलमानों ने नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाने के लिए उनका समर्थन किया था। आज वक्फ बिल का समर्थन करके वे मुस्लिम समुदाय से किया वादा तोड़ रहे हैं। नीतीश कुमार को पता होना चाहिए कि उनको मुख्यमंत्री बनाने में मुसलमानों का भी बड़ा योगदान है। और अगर वे वक्फ के खिलाफ वोट नहीं करते हैं तो खुद को गांधी और लोहिया का अनुयायी कहना गलत होगा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *