मधेपुरा, 19 अगस्त। जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने आज बिहार बदलाव यात्रा के तहत मधेपुरा के मुरलीगंज में आयोजित जनसभा में कहा कि बिहार की जनता ने इस बार मन बना लिया है। अब लोगों को न लालू चाहिए, न नीतीश – जनता रोजगार और शिक्षा चाहती है, जन सुराज चाहती है।
लालू यादव पर तंज
लालू प्रसाद यादव के ‘पुराने रंग’ में नजर आने के सवाल पर PK ने कहा –
“बिहार की जनता ने उनके सभी रंग देख लिए हैं। वे पहले दलितों के नेता थे, फिर पिछड़ों के, फिर यादवों के और अब सिर्फ अपने परिवार और राजद के नेता रह गए हैं। अब जनता पर उनका कोई रंग नहीं चलने वाला है।”
राहुल गांधी पर हमला
कांग्रेस नेता राहुल गांधी को घेरते हुए प्रशांत किशोर ने कहा –
“राहुल गांधी और चुनाव आयोग की लड़ाई से बिहार के युवाओं का कोई लेना-देना नहीं है। बिहार के युवा जानना चाहते हैं कि यहां फैक्ट्री कब लगेगी, रोजगार कब मिलेगा और पलायन कब रुकेगा। राहुल गांधी को इन सवालों का जवाब देना चाहिए।”
“जनता अब विकल्प देख रही है”
PK ने कहा कि पिछले 30 सालों से लोग मजबूरी में वोट करते आए हैं –
- लालू के डर से भाजपा-नीतीश को
- और भाजपा के डर से लालू को
लेकिन अब जनता को जन सुराज के रूप में नया विकल्प दिखाई दे रहा है। लोग अपने बच्चों की पढ़ाई, रोजगार और बेहतर भविष्य की मांग कर रहे हैं।






