Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

निकाह के इनविटेशन कार्ड में हिन्दू देवी-देवताओं की तस्वीर

ByLuv Kush

नवम्बर 5, 2024
c88488a9 ebfd 49e5 a2cc 94ddc68821e1 jpeg

मुस्लिम की निकाह के इनविटेशन कार्ड में हिन्दू देवी देवता का फोटो शायद ही आपने देखी होगी। लेकिन एक मुस्लिम परिवार ने अपनी बेटी की निकाह के कार्ड में हिंदू देवी देवताओं की फोटो छपवाकर सबको हैरान कर दिया है। यह कार्ड जिस किसी के घर पर गया वो देखते ही रह गया।

दरअसल मामला उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले का है जहां मुस्लिम की शादी में हिंदू भगवानों की फोटो इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है। सोशल मीडिया पर भी यह शादी का कार्ड वायरल हो रहा है। सिंहपुर ब्लाक के अल्लादीन गांव के रहने वाले शब्बीर की बेटी शायमा बानो का निकाह 8 नवंबर को है। अभी वो निमंत्रण कार्ड को बांटने में लगे हैं।

लेकिन जहां भी यह निमंत्रण पत्र गया लोग उसे देखकर हैरान रह गये। शादी के कार्ड में हिंदू देवी-देवताओं की फोटो छपवा दी। मुस्लिम की निकाह के आमंत्रण पत्र में हिन्दू देवी देवताओं का फोटो लगाने के पीछे क्या मंशा थी यह लोग सोशल मीडिया पर पूछ रहे हैं। सोशल मीडिया में यह कार्ड खूब वायरल है। जिसकी चर्चा भी खूब हो रही है।

दरअसल कार्ड पर भगवान गणेश के साथ-साथ कृष्ण-राधा की फोटो छपी हुई है। बेटी के निकाह वाले कार्ड पर हिन्दू देवी देवताओं के फोटो लगाए जाने पर शबीर ने बताया कि हिंदू भाइयों के लिए हमने उनके देवी-देवताओं वाला फोटो लगाकर कार्ड छपवाया है। जिससे समाज में एक अच्छा संदेश जाएगा और भाई चारा बढ़ेगा।

उनसे पूछा गया कि इसका आपके समाज के लोग विरोध तो नहीं करेंगे? इस सवाल का जवाब देते हुए सबीर ने कहा कि सिर्फ कहने भर के लिये हम  हिंदू-मुस्लिम हैं लेकिन शरीर में तो सभी के खून का रंग एक ही है। कोई कुछ भी कहे हमें कोई फर्क नहीं पड़ता।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading