खेल से शारीरिक व बौद्धिक विकास संभव-सांसद पप्पू यादव

प्रखंड अंतर्गत सिंगयान पंचायत के ऐतिहासिक खेल मैदान पर जय बजरंग स्पोटिंग क्लब के तत्वाधान आयोजित सात दिवसीय फुटबाल टूर्नामेंट का उद्घाटन सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने किया। इस दौरान दोनो टीम के खिलाड़ियो से परिचित होकर हौसला अफजाई किया। फुटबॉल टूर्नामेंट के आयोजन को सराहनीय बताया। उद्घाटन के उपरांत सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने अपने संबोधन में कहा कि खेल शारीरिक स्वास्थ्य, बौद्धिक विकास के लिए आवश्यक है। सिंगयान गांव के युवा साथी धन्यवाद के पात्र हैं

जो प्रत्येक साल यहां भव्य फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन कराते आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोई भी खेल स्वास्थ्य के लिए आवश्यक है। इस दौरान सांसद ने कहा कि सिंगयान पंचायत का यह खेल मैदान को स्टेडियम बनवाने के दिशा में पहल करेंगे। जय बजरंग स्पोटिंग क्लब के सदस्यो ने सांसद पप्पू यादव को अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया। आयोजन समिति के सदस्य ने बताया कि सात दिवसीय फुटबाल टूर्नामेंट का फाइनल मैच अरार बनाम कोठी टोला के बीच खेला जा रहा है

मध्यांतर तक अरार टीम ने एक गोल दागकर अपनी बढ़त बनाई हुई है। टूर्नामेंट में निर्णायक राजकुमार यादव, लाइन मेन मुकेश कुमार, अमरेंद्र कुमार, कमेंट्री मुकेश कुमार और स्कोरिंग इन्द्रभुषण कुमार कर रहे थे। मौके पर मुखिया प्रतिनिधि विवेकानंद यादव, नपं मुख्य पार्षद सर्जना सिद्धि, पूर्व जिप सदस्य कौशल यादव, युवा शक्ति प्रखंड अध्यक्ष प्रशांत यादव, पप्पू चौधरी, दुर्गेश यादव, श्रीदेव यादव, उमेश निराला,

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स ने दी नीतीश कुमार को बधाई, 10वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री बनने पर रचा इतिहास

    Share पटना। बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार को 10वीं बार शपथ लेने पर वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, लंदन ने औपचारिक पत्र जारी कर हार्दिक बधाई दी है। संस्था ने…

    टीबी-मुक्त भारत की दिशा में बड़ा कदम: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा ने बिहार के सांसदों के साथ की उच्चस्तरीय बैठक, जन-आंदोलन की अपील

    Share भारत को टीबी-मुक्त बनाने के राष्ट्रीय लक्ष्य को गति देने के उद्देश्य से केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज संसद भवन ऐनेक्सी में बिहार के सांसदों…