पटन, 25 अगस्त 2025:भारत सरकार, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के केन्द्रीय संचार ब्यूरो (सी.बी.सी.), पटना द्वारा कल्याणपुर के +2 उच्च विद्यालय परिसर में “विकसित भारत का अमृत काल: सेवा, सुशासन एवं गरीब कल्याण के 11 साल” विषय पर 3 दिवसीय फोटो प्रदर्शनी सह जागरूकता कार्यक्रम का भव्य उद्घाटन समस्तीपुर के बिहार विधान परिषद सदस्य डॉ. तरुण कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम में केन्द्रीय संचार ब्यूरो, पटना के सहायक निदेशक एवं कार्यालय प्रमुख कुमार सौरभ, अन्य गणमान्य व्यक्तियों, विद्यालय के शिक्षक और छात्र-छात्राएँ उपस्थित थे।
कार्यक्रम की शुरुआत:
अतिथियों का स्वागत अंगवस्त्र और स्मृति पदक देकर किया गया। इसके साथ ही विभागीय पंजीकृत सांस्कृतिक दल ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया।
मुख्य अतिथि का संदेश:
डॉ. तरुण कुमार ने अपने सम्बोधन में कहा कि 2014 के बाद से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ने अभूतपूर्व विकास की दिशा में कदम बढ़ाए हैं। उन्होंने कहा कि भारत सरकार समाज के हर वर्ग, विशेषकर गरीब और ग्रामीण महिलाओं, किसानों और युवाओं के लिए अनेक योजनाएँ चला रही है, जिनमें शामिल हैं:
- उज्ज्वला योजना
- सुकन्या समृद्धि योजना
- आयुष्मान भारत योजना
- एम्स अस्पतालों का निर्माण
- किसान सम्मान निधि
डॉ. कुमार ने उपस्थित लोगों से अपील की कि वे इन योजनाओं का लाभ उठाएं और देश के विकास में योगदान दें। उन्होंने कहा कि यदि जनता का सहयोग लगातार बना रहा तो 2047 तक भारत एक विकसित राष्ट्र बन जाएगा।
केन्द्रीय संचार ब्यूरो का योगदान:
सहायक निदेशक कुमार सौरभ ने कहा कि सी.बी.सी. इस प्रकार के कार्यक्रमों के माध्यम से देशभर में योजनाओं की जानकारी जनता तक पहुंचाने का कार्य करता है। उन्होंने सभी उपस्थित छात्रों और नागरिकों से प्रदर्शनी का अवलोकन करने एवं योजनाओं की जानकारी लेने की अपील की।
क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि तीन दिनों तक चलने वाली प्रदर्शनी में लोग अधिक से अधिक संख्या में आकर सरकार की योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
अन्य गतिविधियाँ:
कार्यक्रम में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें सही उत्तर देने वाले बच्चों को मौके पर पुरस्कृत किया गया। विभागीय सांस्कृतिक दल ने भारत सरकार की योजनाओं पर आधारित मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ भी दी।
कार्यक्रम में समस्तीपुर जिले के अधिकारी गण, कल्याणपुर प्रखण्ड के अधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि, +2 उच्च विद्यालय के शिक्षक और छात्र-छात्राएँ उपस्थित थे। संचालन मिहिर कुमार झा ने किया और धन्यवाद ज्ञापन नवल किशोर झा ने प्रस्तुत किया।


