Voice Of Bihar से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद
WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
Screenshot 20231008 092705 Chrome

भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह का पत्नी ज्योति सिंह से अब सुलह नहीं होगी। कोर्ट में ट्रायल चलेगा। पवन सिंह और ज्योति सिंह की दोबारा काउंसिलिंग भी विफल रही। शनिवार को कुटुम्ब कोर्ट में घंटे भर चली काउंसिलिंग के बाद भी दोनों के बीच समझौता नहीं हो सका।

कोर्ट सूत्रों के अनुसार पवन सिंह समझौते के लिए एक करोड़ तक देने को तैयार थे, लेकिन उनकी पत्नी की ओर से पांच करोड़ की मांग की जा रही थी। काउंसिलिंग को लेकर दोनों शनिवार की दोपहर आरा कोर्ट पहुंचे थे। दोपहर 2.40 बजे ज्योति सिंह कोर्ट पहुंचीं, जबकि पवन सिंह करीब पौन तीन बजे पहुंचे।इधर, पवन सिंह के आरा कोर्ट पहुंचने की खबर मिलते ही उनके समर्थकों की भारी भीड़ जमा हो गयी। कड़ी सुरक्षा के बीच पुलिस उन्हें कोर्ट चैंबर तक ले गई।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें