लखनऊ। भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह ने नए साल की शुरुआत लखनऊ में अपने नए घर के गृह प्रवेश के साथ की है। बिहार से लखनऊ पहुंचे अभिनेता ने अपनी मां के साथ विधिवत पूजा-अर्चना कर पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ गृह प्रवेश किया। इस दौरान निजी सुरक्षा गार्ड भी मौजूद रहे।
गृह प्रवेश से पहले पवन सिंह ने सोसाइटी स्थित मंदिर में अपनी मां के साथ पूजा की और आशीर्वाद लिया। इसके बाद घर में प्रवेश किया। इस मौके का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा—
“हमारी भोजपुरी दुनिया और हिंदुस्तान हमेशा खुशहाल रहे। सभी को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं। जय माता दी।”
बर्थडे वीडियो पर भड़के लोग
इसी बीच 5 जनवरी को पवन सिंह के जन्मदिन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया, जिसे उनकी पत्नी ज्योति सिंह ने शेयर किया है। वीडियो में पवन सिंह बड़े केक के साथ दोस्तों के बीच नजर आ रहे हैं। वीडियो शेयर करते हुए ज्योति सिंह ने लिखा—
“हैप्पी बर्थडे, भगवान आपकी सारी विश पूरी करें।”
हालांकि यह वीडियो सोशल मीडिया यूजर्स को बिल्कुल पसंद नहीं आया और अभिनेता को लेकर तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आईं।
नशे के आरोप, महिला को लेकर सवाल
वीडियो को लेकर कई यूजर्स ने आरोप लगाया कि पवन सिंह नशे की हालत में हैं।
कुछ प्रतिक्रियाएं इस तरह रहीं—
- “इतना पी लिया है कि बोल नहीं पा रहे।”
- “पूरे नशे में हैं।”
- “वीडियो डालना ही नहीं चाहिए था।”
इसके अलावा वीडियो में पवन सिंह के साथ खड़ी एक महिला को लेकर भी सवाल उठाए गए। कई यूजर्स ने महिला की मौजूदगी को लेकर कयास लगाए और निजी जीवन पर टिप्पणी की।
धमकी के बाद बढ़ाई गई सुरक्षा
गौरतलब है कि 14 दिसंबर को पवन सिंह को एक धमकी मिली थी। धमकी देने वाले व्यक्ति ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जुड़ा बताते हुए अभिनेता को चेतावनी दी थी कि वे अभिनेता सलमान खान के साथ किसी कार्यक्रम में स्टेज साझा न करें।
इस धमकी के बाद पवन सिंह की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। माना जा रहा है कि इसी सुरक्षा कारणों से उन्होंने लखनऊ में स्थायी रूप से रहने का फैसला लिया है। हालांकि वे पहले भी लखनऊ आते-जाते रहे हैं।
फिर सुर्खियों में निजी जीवन
एक ओर नया घर और नए साल की शुरुआत, तो दूसरी ओर जन्मदिन के वीडियो को लेकर उठा विवाद—पवन सिंह एक बार फिर अपने निजी जीवन और व्यवहार को लेकर चर्चा में आ गए हैं। फिलहाल इस पूरे मामले पर पवन सिंह या उनकी टीम की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।


