‘पवन सिंह फंस गये RJD के जाल में, BJP ने दिया था राज्यसभा सीट का ऑफर’- नीरज बबलू

बिहार के रोहतास में भोजपुरी के चर्चित अभिनेता व काराकाट हॉट सीट के निर्दलीय प्रत्याशी पवन सिंह को लेकर भाजपा नेता मंत्री नीरज बबलू ने बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने कहा कि पवन सिंह को भाजपा ने राज्यसभा भेजने का ऑफर दिया था. लेकिन, फिर भी पवन सिंह राजद के बहकावे में आकर काराकाट से निर्दलीय चुनाव लड़ने आ गए हैं. उन्होंने कहा कि वह पवन सिंह को शुभकामनाएं देते हैं, लेकिन राजनीतिक षड्यंत्र में नहीं फंसे।

भाकपा माले से डराया लोगों कोः काराकाट में मंत्री नीरज कुमार बबलू ने कहा कि पवन सिंह को भारतीय जनता पार्टी ने बहुत सम्मान दिया है. पहले ही दौर में उन्हें भाजपा ने टिकट दिया था लेकिन, वो राजद के बहकावे में आकर निर्दलीय चुनाव मैदान में आ गए हैं. जिससे वोट डाइवर्ट होगा और इसका फायदा माले को मिलेगा. उन्होंने कहा कि माले जैसी पार्टियां अगर चुनाव जीतती है तो फिर से पुराने दौर में ले जाएगी. उन्होंने कहा कि इसलिए इससे बचने की आवश्यकता है।

“कुछ लोग उन्हें बरगलाने में लगे हैं कि एक खास जाति का वोट कट जाए, ऐसे लोगों से सावधान रहने की जरूरत है. वोट अगर डायवर्ट होता है तो माले को फायदा मिलेगा. फिर से यहां जंगलराज वाली स्थिति आ जायेगी. मुंडी काटने वाले लोग सड़क पर आ जाएंगे. फिर से वह लोग मुंडी काटेगा, जमीन हड़पेगा.”- नीरज कुमार बबलू, मंत्री

पवन सिंह का बागी तेवर: बता दें कि पवन सिंह को भाजपा ने बंगाल के आसनसोल से लोकसभा का टिकट दिया था. पर उन्होंने वहा से चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया था. बिहार से चुनाव लड़ने की इच्छा जतायी थी. बिहार से टिकट नहीं मिलने पर काराकाट सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन कर दिया. एनडीए उम्मीदवार उपेन्द्र कुशवाहा को चुनौती दे रहे हैं. इस बीच भाजपा ने उन्हें अपनी पार्टी से निष्कासित कर दिया है. उपेंद्र कुशवाहा के लिए शनिवार को पीएम मोदी भी सभा करेंगे।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

Related Posts

भागलपुर की बेटी आस्था ने किया नाम रौशन : शून्य रेटिंग में रेटेड खिलाड़ियों को हराया, 69वीं नेशनल स्कूल गेम्स के लिए चुनी गईं

Continue reading
टीएनबी कॉलेज: अर्थशास्त्र विभाग के छात्रों के बीच एन.आर. सेंटर में कबड्डी मैच का सफल आयोजन, येलो हाउस विजेता
  • Luv KushLuv Kush
  • दिसम्बर 6, 2025

Continue reading

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *